'यह बहुत कठिन है'- WWE के साथ गलत कॉन्ट्रैक्ट की अफवाहों पर दिग्गज Edge ने दिया बड़ा बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Edge: WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने वर्तमान WWE कॉन्ट्रैक्ट की स्थिति से संबंधित कुछ अफवाहों को संबोधित किया है।

हाल ही में यह बताया गया था कि दोनों पक्ष कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हो गए थे लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं होता है। दिग्गज के अनुसार उनके और WWE के बीच कोई कटु भावना नहीं है और वह अभी भी प्रमोशन को पसंद करते हैं और इसे "ड्रीम केक" बताते हैं।

मैं उनके पास कोई गलत कॉन्ट्रैक्ट या कुछ और लेकर नहीं आया था। उन्होंने मुझे मना नहीं किया। मेरे इनबॉक्स में एक कॉन्ट्रैक्ट के विस्तार को लेकर मैसेज है। मुझे नहीं पता कि मुझे क्या करना है। पहली बार जब मुझे रिटायरमेंट लेना पड़ा, तब मजबूर था। इस बार, चुनाव मेरी झोली में है और यह बहुत कठिन है।

ऐज ने आगे कहा कि पिछले हफ्ते Smackdown के एपिसोड में शेमस के खिलाफ उनका मैच उनके करियर का मुख्य आकर्षण है। उन्होंने इसे एक विशेष रात के रूप में वर्णित किया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने अगले कदम के बारे में सोचने के लिए समय चाहिए।

ऐसी भी अफवाहें हैं कि ऐज का मौजूदा WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह AEW में शामिल होंगे। उन्होंने वीडियो में टोनी खान के प्रमोशन का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में कुछ खबरें साझा कीं।

WWE दिग्गज ने ऐज को लेकर कही थी बड़ी बात

हाल ही में Jim Cornette Experience के एपिसोड में पूर्व मैनेजर जिम कॉर्नेट ने ऐज को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि WWE के साथ काम करके ऐज करोड़पति बन गए और वह उस कंपनी से मुंह नहीं मोड़ेंगे जिसने उन्हें सब कुछ दिया।

मैंने ट्विटर पर किसी को यह कहते हुए देखा, 'क्या इसका मतलब यह है कि ऐज वेम्बली स्टेडियम जा सकते हैं?' नहीं। एक बात के लिए, मुझे नहीं लगता कि वह उस कंपनी के साथ ऐसा करने जा रहे हैं जिसने उन्हें करोड़पति बना दिया है, और जिसके लिए उन्होंने लगातार 25 वर्षों तक काम किया है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment