ऐज और क्रिश्चियन ने WWE के एटिट्यूड एरा को लेकर रखी अपनी राय

E&C Pod of Awesomeness के नए संस्करण में ऐज और क्रिश्चियन ने मंडे नाइट वॉर्स पर चर्चा की और "रेटेड आर-सुपरस्टार" ऐज ने कहा कि गोल्डस्ट के कैरेक्टर ने एटिट्यूड एरा के लिए प्रेरणा प्रदान की। 23 जून, 1 996 को WWE में एटिट्यूड एरा की शुरुआत हुई, जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने किंग ऑफ द रिंग पे-पर -व्यू में अपने प्रसिद्ध प्रोमो दिया। वह युग पेशेवर रैसलिंग के लिए सबसे लोकप्रिय समय बन गया और स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, मैनकाइंड, ट्रिपल एच जैसे अन्य सितारों को उभरते देखा गया। ऐज और क्रिश्चियन दोनों ने ऑस्टिन 3:16 और मॉन्ट्रियल स्क्रूजॉब को एटिट्यूड युग के जन्म के लिए महत्वपूर्ण क्षणों के रूप में स्वीकार किया, लेकिन ऐज ने एक कदम आगे बढ़ते हुए बोले कि गोल्डस्ट के कैरेक्टर की सफलता ने अलग तरह के कंटेंट की नींव रखी। "जब गोल्डस्ट के किरदार की पहली बार शुरुआत की, तब वो एटिट्यूड एरा से पहले की बातें हैं। मेरा मानना है कि उनके किरदार की वजह से इस तरह के कंटेट को और ज्यादा बनाने और कुछ नया करने की प्रेरणा मिली।" गोल्डस्ट अपने शुरुआती करियर में डस्टिन रोड्स के नाम पर रैसलिंग करते था, लेकिन 1995 में दोबारा डैब्यू के बाद गोल्डस्ट के तौर पर उभरा। ऐज और क्रिश्चियन ने अपने समय में आगे होने के लिए गोल्डस्ट के कैरेक्टर की प्रशंसा की और ऐज ने कहा कि गोल्डस्ट की पहली बड़ी अपरिचित असाधारण स्थिति थी जिसने कई और अधिक उल्लेखनीय wwe सुपरस्टार के लिए मार्गदर्शन का काम किया। "यह प्रेरणादायक था और जब यह शुरू हो गया तो निश्चित रूप से ऑस्टिन ने उसे मजबूत किया और उसके बाद डीएक्स ने आगे बढ़ाया, फिर तो मानों भूचाल सा ही आ गया।"

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now