एज और क्रिश्यिन पॉडकास्ट में हाले के एपिसोड में एज ने जिंदर महल को लेकर बातचीत की। एज ने यहां पर जिंदर महल के डैवलपमैंट की तुलना WWE के टॉप सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन से की। एज ने कहा कि, जिंदर महल ने अपने आपको हर हफ्ते आगे बढ़ाया और इस समय जिंदर महल उसी फेज से गुजर रहे है जैसे 15 साल पहले रैंडी ऑर्टन गुजर रहे थे। इसके अलावा एज ने सिंह ब्रदर्स की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिंह ब्रदर्स ने जिंदर महल के साथ मिलकर बहुत अच्छा काम किया है। जिंदर महल ने जॉबर के रूप में हमेशा भूमिका निभाई है। साल 2011 में WWE में आने के बाद से हमेशा वो इसी रूप में दिखाई दिए है। लेकिन पिछले महीने इस 30 साल के सुपरस्टार को WWE ने बहुत बड़ा पुश दिया है। भारत में WWE प्रमोशन और बढा़वा देने के लिए ये किया गया। एज ने कहा की," लोगों को याद नहीं लेकिन 15 साल पहले रैंडी ऑर्टन भी ऐसे ही थे। उस समय रैंडी ऑर्टन क्रिस बेनोट और रिक फ्लेयर के साथ थे। शान माइकल्स और क्रिस जैरिको के खिलाफ उन्होंने काम किया। यहीं नहीं बतिस्ता के साथ भी टीम बनाकर उन्होंने बहुत काम किया। वो उस समय भी ऐसे काम करते थे जैसे उन्हें काफी अनुभव हो। और अब ऐसा ही जिंदर महल भी कर रहे है। जिंदर महल हर हफ्ते अपने काम को अच्छा करते है। हमें जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स के ऊपर गर्व करना चाहिए। जिंदर महल का कॉन्फिडेंस भी बहुत अच्छा है।वो हमेशा आगे की सोचते है और अच्छा सोचते है"। फिलहाल बैटल ग्राउंड में जिंदर महल का सामना एक बार फिर रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। ये WWE चैंपियनशिप मैच होगा और पंजाबी प्रिजन मैच होगा। 23 जुलाई को बैटलग्राउंड पीपीवी का आयोजन होगा। फैंस को एक बार फिर यहां पर नया और अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।