WWE Backlash 2009 में 174 किलो के दिग्गज के कारण John Cena की हुई थी हार, फेमस Superstar ने फायदा उठाकर जीती चैंपियनशिप

Ujjaval
WWE Backlash 2009 इवेंट बेहतरीन रहा था
WWE Backlash 2009 इवेंट बेहतरीन रहा था

John Cena vs Edge: WWE बैकलैश (Backlash 2009) इवेंट काफी धमाकेदार रहा था और इसे फैंस द्वारा बहुत पसंद किया गया। यहां मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) और ऐज (Edge) के बीच धमाकेदार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में सीना की हार ने फैंस को चौंका दिया था।

WWE WrestleMania 25 में जॉन सीना ने ऐज और बिग शो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। फैंस उनकी इस जीत से बेहद खुश थे और अगले ही इवेंट Backlash 2009 के लिए ऐज के खिलाफ सीना का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिल गया। इस मैच में सीना का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल दांव पर था।

youtube-cover

मैच की शुरुआत में ही दोनों के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ और वो रिंग के बाहर भी लड़ने लगे। ऐज और जॉन दोनों ने ही स्टील स्टेप्स को हथियार की तरह इस्तेमाल किया और एक-दूसरे के ऊपर स्टील स्टेप्स को फेंका। ऐज ने सीना पर स्पीयर लगाया। मैच जारी रहा और दोनों अनाउंसर्स टेबल पर धराशाई हो गए। ऐज ने कई बार अलग-अलग तरह से चीटिंग की।

सीना ने एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाकर ऐज को फैंस के बीच फेंक दिया। दोनों पूरे स्टेडियम में लड़ते हुए नज़र आए और फिर स्टेज एरिया पर चले गए। यहां अचानक से बिग शो की एंट्री हुई। उन्होंने आकर जॉन सीना को स्पॉटलाइट पर चोकस्लैम दे दिया। इससे लाइट फुट गई और सीना 10 काउंट के पहले खड़े नहीं हो पाए। इसी वजह से ऐज को विजेता घोषित कर दिया गया। बाद में जॉन सीना को स्ट्रेचर द्वारा बैकस्टेज ले जाया गया। ऐज की चौंकाने वाली जीत के साथ शो खत्म हुआ।

youtube-cover

क्या John Cena को WWE Backlash 2009 के बाद फिर मिला चैंपियन बनने का मौका?

ऐज इस चैंपियनशिप जीत के साथ SmackDown ब्रांड का हिस्सा बन गए, जबकि जॉन सीना Raw का हिस्सा थे। रेटेड-आर सुपरस्टार की अलग स्टोरीलाइन शुरू हो गई। Raw में जॉन सीना ने बिग शो को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच में जीतने नहीं दिया। दोनों के बीच बाद में Judgment Day 2009 में सिंगल्स मैच हुआ। सीना और बिग शो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंत में सीना ने बिग शो पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। उन्होंने अपना बदला पूरा किया। आपको बता दें कि ऐज से टाइटल हारने के बाद भी सीना ने कई बार वर्ल्ड हैवीवेट और WWE चैंपियनशिप जीती थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links