Edge and Christian's Pod of Awesomeness के ताज़ा एपिसोड में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियंस ने WWE द्वारा जिंदर महल को चैम्पियन बनाने के फैसले का समर्थन मिया। ऐज़ और क्रिश्चियन ने जिंदर महल के चैम्पियन बनने के फायदे और नुकसान बताए। स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैम्पियन बनने वाले जिंदर महल इस समय हर जगह रैसलिंग फैंस का विषय बने हुए हैं। जिंदर महल के चैम्पियन बनने की बड़ी वजह WWE का इंडियन मार्केट में अपना पैर जमाना है। ऐज़ ने कहा कि अगर जिंदर को खुद को साबित करना था, तो उन्हें यह मौका देना जरूरी था। फैंस को जो बदलाव चाहिए था, जिंदर वो ही कंपनी में लेकर आए थे। ऐज़ ने अपने समय के बारे में बताया कि कैसे उन्हें चीजों को सफल होने के लिए बहुत ज्यादा संयम रखना पड़ता था। ऐज़ इस फैसले के पीछे के बिजनेस के ऊपर ध्यान रखना जरूरी है। फैंस को थोड़ा समय देना होगा और अगर WWE इंडियन मार्केट में जगह बनाना चाहती है, तो उनका साढ़े 6 फुट इंडियन मैन को चैम्पियन बनाने का फ़ैसला एक दम सही है। उनके मुताबिक इंडियन फैंस का ध्यान खींचना काफी महत्वपूर्व है। द मॉडर्न डे महाराजा WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मनी इन द बैंक पीपीवी में डिफ़ेंड करेंगे। यह मैच ऑर्टन के होमटाउन सेंट लुईस में होगा। उस मैच के विजेता को यह चीज़ भी ध्यान में रखनी होगी कि मनी इन द बैंक विनर कभी भी उस कांट्रैक्ट को कैश इन कर सकता है। जिंदर महल एक महीने के अंदर ही एक जॉबर से WWE चैम्पियन बने। जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन के ऊपर रखकर उन्हें चैम्पियन बनाने से WWE फैंस दो गुट में बंट गए हैं। इस फ़ैसले के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों इम्पैक्ट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि WWE रेटिंग्स लगातार निचले स्तर पर गिर रहा है और यह तो वक़्त ही बताएगा कि जिंदर WWE के लिए फायदे का सौदा है कि नहीं।