WWE न्यूज़: ऐज ने WWE से दूर होने का कारण बताया

सैम रॉबर्ट्स के हाल ही के नए एपिसोड पर 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE हॉल ऑफ़ फेम, ऐज आए थे। रैसलमेनिया 27 के बाद ऐज ने रैसलिंग को अलविदा कह दिया था। उनके रीढ़ के हड्डी में रोग हुआ था और MRI के रिजल्ट के बाद उन्होंने सन्यास को घोषणा कर दी। हालांकि वें मानसिक रूप से रैसलिंग करने के लिए तैयार थे, लेकिन सन्यास लेने की योजनाओं के बारे में उन्होंने खुलासा करते हुए कहा: “ये बात मेरे समझ में आई, मैं मानसिक रूप से तैयार था, लेकिन क्या मैं सफर से थक चूका था? जी हाँ, मैं शारीरिक रूप से थक चूका था और इसकी वजह से मुझे मानसिक थकावट हुई। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की मैंने हार मान ली थी और न ही मैं निराश हुआ था।" "एज को पता था उनका रैसलिंग का आखरी मैच रैसलमेनिया में अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ होगा। इसपर सवाल ये खड़े हुए कि क्या एज के सन्यास लेने की ख़बर से WWE ने मैच के नतीजे में कुछ फेरबदल किये? एज ने इसपर जवाब देते हुए कहा, "ये झूठ है, इसका कोई बुनियाद नहीं है। ये बिल्कुल बकवास है। मुझे मेरा आखरी मैच जीतना था, (मैं रैसलिंग ही नहीं कर सकता था)। आप चाहते हो मैं किसी दूसरे रैसलर को जीतने दूँ? मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूँ।” सन्यास लेने के बाद एज WWE पर कम ही बार आएं हैं। इस पूर्व सुपरस्टार ने खुलासा करते हुए कहा कि वें खुद WWE से दूरी बना रहे थे ताकि वें किसी भी तरह के शारीरिक चोट से बच सकें। “मान लीजिए मैं शो पर आ गया, तो मुझे वहां पर कुछ न कुछ करना पड़ता।" "न बिल्कुल नहीं।" "इससे अच्छा है कि मैं शो नहीं आऊं। यही कारण है कि इस शो से इतना लगाव होने के बावजूद भी मैंने अपने आप को इससे दूर रखा है। मतलब, मैं ऐसा नहीं कर सकता। अगर आप चाहते हो की मैं वापस लौट कर किसी के प्रोमो को कट करूँ, तो ये मुझसे नहीं हो सकता। यहाँ पर मुझपर कोई हमला नहीं करेगा और अगर हमला नहीं होगा तो उसपर कोई दर्शक ग़ुस्सा कैसे करेगा।” ऐसे कई उदाहरण हैं जहाँ पर रैसलर ने अपने करियर में जमा की सारी राशि गंवा दी। रेटेड आर-सुपरस्टार ने अपने पैसे बचाने के उद्देश्य के पीछे का ये कारण दिया: “मैं पैसों को लेकर कभी लापरवाह नहीं हुआ, क्योंकि मैं उसके बिना ही बढ़ा हूँ। इसलिए जब मैं पैसे कमाने लगा तब मैंने ये सोच लिया, मैं उतना ही खर्चा करूँगा जितना मैं कमा सकूं। इसलिए मुझपर किसी का कोई उधार नहीं है। मेरे तीन घर हैं, मैं जीप चलाता हूँ। मैं इससे खुश हूँ। मैंने उन दिग्गज रैसलर्स से सीखा है जो अपने पैसे गंवा बैठे हैं। अगर आप दूसरों की गलतियों से नहीं सीखते तो आप मुर्ख हैं।" लेखक: एल मेजर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications