ऐज ने इस साल रॉयल रंबल में नौ साल बाद वापसी कर तहलका मचा दिया था। इसके बाद रैंडी ऑर्टन और ऐज की फ्यूड शानदार रही थी। बैकलैश में उन्हें चोट लग गई थी। तब से अभी तक ऐज की वापसी नहीं हुई है। ऐज की वापसी के लेकर लगातार अब संशय बरकरार है। यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स: रोमन रेंस को लगा बड़ा झटका, WWE को मिला चौंकाने वाला नया चैंपियनऐज को लेकर बड़ी खबरऐज की वापसी कब होगी इसे लेकर कुछ पता नहीं है। लगातार उनके प्लान को लेकर खबरें आती रहती है। पिछली कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि ऐज रेसलमेनिया से पहले वापसी कर अंतिम बार रैंडी ऑर्टन के साथ मुकाबला करेंगे। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। अब WrestleVotes की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि रेसलमेनिया में ऐज का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ नहीं होगा। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि ऐज का मुकाबला रेसलमेनिया में द फीन्ड के साथ हो सकता है।WrestleMania update: Source states that while Edge vs Randy Orton has been the long standing plan, and still is at the moment, the idea of Edge vs The Fiend has been discussed a great deal for the show.— WrestleVotes (@WrestleVotes) November 16, 2020इस रिपोर्ट में अब कहीं ना कहीं सच्चाई नजर आ रही है क्योंकि रैंडी ऑर्टन अब WWE चैंपियनशिप भी मैकइंटायर के खिलाफ हार चुके हैं। रॉ में रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच रीमैच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन की चौंकाने वाली हार हुई है। इस लिहाज से भी देखा जाए तो अब WWE ने ऐज और रैंडी ऑर्टन के प्लान में बदलाव कर दिया है। रैंडी ऑर्टन ने हैल इन ए सैल में WWE चैंपियनशिप जीती थी और तब ऐसा कहा जा रहा था कि अगले साल रेसलमेनिया तक वो ही चैंपियन रहेंगे। रैंडी ऑर्टन का मुकाबला ऐज के साथ होगा। लेकिन अब रैंडी ऑर्टन चैंपियन नहीं हैं। एक बात और है कि द फीन्ड ने भी रॉ में साफ संकेत दे दिए है कि वो WWE चैंपियनशिप पिक्चर में आने वाले हैं। रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर के सैगमेंट में कई बार द फीन्ड नजर आए थे। सर्वाइवर सीरीज के बाद अब शायद मैकइंटायर और द फीन्ड के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए फ्यूड होगी। फिर यहां पर द फीन्ड नए चैंपियन बन सकते हैं। ऐज रॉयल रंबल के टाइम पर वापसी कर द फीन्ड को चुनौती पेश कर सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में ये बात भी कही गई है कि ऐज की जल्द से जल्द अब वापसी हो जाएगी।यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की