E&C’s Pod of Awesomeness के हाल ही के संस्करण में पूर्व WWE सुुपरस्टार ऐज ने उस समय के बारे में बात की जब वह विंस मैकमैहन के निर्देशों पर काम कर रहे थे, और जिन्होंने 2008 में उनको अंडरटेकर के खिलाफ एक हैल इन ए सैल मैच के लिए शामिल किया था। ऐज ने बताया कि मैकमैहन ने HICA मैचअप में 'ब्लेडिंग पर बैन लगा दिया था और उन्हें निर्देश दिया गया था कि टेकर ब्लड का उपयोग करने से बचना चाहते हैं। इसके अलावा एज ने यह स्पष्ट किया कि वह वह विंस के उस निर्णय से काफी निराश थे, लेकिन अब वह इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि WWE ने मैचों में कलर( खून बहना) को क्यों बैन कर दिया। इसका कारण यह था कि साल 2008 में WWE को कंपनी की सलाह के अनुसार ऐसे कंटेंट के लिए उन्हें स्पॉन्सर खोजने में परेशानी हो रही थी। आपको बता दें कि ऐज का रियल नाम एडम कोपलैंड है जिन्हें WWE में उनके टैग टीम पार्टनर क्रिश्चियन के साथ अच्छी तरह से जाना जाता है। इसके बाद ऐज ने हील के रुप में अकेले ही काम किया। 43 वर्षीय ऐज को 2012 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया था। ऐज ने इस बात का खुलासा कि वह WWE HIAC मैचअप को लेकर विंस मैकमैहन से क्यों निराश थे। ऐज ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि मैं पागल था मुझे याद है कि मैने विंस से कहा थे, "यह काफी निराशजनक बात है। मुझे इस निर्णय से वाकई हैरानी थी। मैं इसके साथ कुछ करना चाहता था, क्योंकि मैं वास्तव में इस कंपनी में था मेरे हिसाब से कलर(खून) का इस्तेमाल होना चाहिए था।" इसके अलावा Wज ने मैकमैहन पर ब्लेडिंग और अंडरटेकर को आने वाले सालों में HIAC मैचों के लिए टोन सेट करने की जिम्मेदारी पर भी बात की। एज ने कहा मै ज्यादा बड़ी तस्वीर के बारें में नहीं सोच रहा था, क्योंकि सभी चीजे विंस की थी और उनके हिसाब से वह सही भी थे। वर्तमान में WWE सभी वर्ग व उम्र के लोगों का ख्याल रखता है और अपने प्रोग्राम में किसी भी प्रकार का एडल्ट कंटेंट शामिल नहीं करता है। लेखक: जॉना पायने, अनुवादक: अंकित कुमार