जनवरी 2006 में WWE के न्यू ईयर रेवोल्यूशन पर जॉन सीना ने खतरनाक एलिमिनेशन चैंबर मे खुद को बचाते हुए अपना WWE चैंपियनशिप भी बचा लिया था। हालांकि उनको बहुत कम ही पता था कि इतिहास बनने जा रहा था। जैसे ही सीना की एंट्री म्यूजिक बजी WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने स्टेज पर आकर घोषणा की कि उस शाम एक फाइनल मैच खेला जाएगा जहां एज बैंक कान्ट्रैक्ट मे पहला मंडे कैश करने के लिए रेडी थे।
एज ने रैसलमानिया 21 में MITB कान्ट्रैक्ट जीत लिया था। इससे पहले ऐसा कोई उदाहरण देखने को नहीं मिला था तो किसी को भी नहीं पता था कि यह तिकड़म किस तरह काम करेगा। एज जब अपने लोवेस्ट पर थे तो उन्होंने फुल हील मोड मे प्रस्ताव रखा कि वह जरूर इस मौके को भुनाएंगे।
मैकमैहन को यह विचार पसंद तो आया लेकिन वह इसको लिए हिचकिचा रहे थे। WWE के हाल ऑफ फेमर ने अपने पोडकास्ट बताया कि उस वक्त विंस ने उनसे क्या कहा था। 'मुझे सही साबित करो। मुझे इसलिए सही साबित करो क्योंकि केवल तुम मेरे कार्नर में हो।सभी को लग रहा है कि ये जल्दी हो रहा है लेकिन इस कंपनी में 9 साल से काम कर रहे हो और ये पल आगे काम करने वाला है।
अब जबकि एज रिटायर हो चुके हैं तो रेटेड R सुपरस्टार के लिए अपना टाइटल रिक्लेम करना आसान नहीं होगा। खास तौर से अपने विरोधी जॉन सीना के खिलाफ जो कि आज कल काफी कम मैच खेल रहे हैं। अगले हफ्ते नो मर्सी में रोमन रेंस के खिलाफ सीना का मैच होना है।
Published 19 Sep 2017, 18:28 IST