सुपरस्टार सैमी जैन का वक्त भले ही रॉ में ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा हो लेकिन पूर्व सुपरस्टार एज का साथ उन्हें काफी मिल रहा है। पूर्व WWE चैंपियन एज ने Sports Illustrated को कहा कि वो सैमी जैन जैसे रैसलर के खिलाफ लड़ना पसंद करेंगे। एज से पूछा गया कि अगर उन्हें एक औऱ फाइट मिलती है तो क्या वो रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ना चाहेंगे। जिसके जवाब में एज ने कहा कि "दिसंबर 2014 से रॉ की स्टोरी लाइन काफी बदल गई है लेकिन हां सैमी जैन जैसे रैसलर के साथ शायद में लड़ना चाहूं " "सैथ को पहले से ही उनकी पॉजिशन के लिए तैयार किया जा चुका है,लेकिन अगर मैं वापसी करता हूं तो मैं उस रैसरल से फाइट करुंगा जो टॉप स्पॉट रहने का हकदार होगा" "सैमी वो इंसान है जिससे फाइट करुंगा क्योंकि वो बेहद शानदार रैसलर में से एक है' एज ने साथ ही पूर्व रैसलर और अपने दोस्त क्रिस्टन का नाम लेते हुए कहा कि वो उनके खिलाफ भी रिंग में उतरना चाहेंगे। एज ने कहा कि"क्रिस्टन के साथ वो जैफ हार्डी के खिलाफ भी फाइट करना पसंद करेंगे " WWE के बैकस्टेज कई बार एज को देखा गया है वहीं WWE की कामयाबी के पीछे भी एज और क्रिस्टन के शो का हाथ हैं। हालांकि ये पूर्व NXT सुपरस्टार मिक फोले और स्टेफनी मैकमैहन के बर्ताव से खुश नहीं है, क्योंकि जैन को स्ट्रोमटन के खिलाफ मैच दिया गया जिसमे जैन को हार का समना करना पड़ा था।
सैमी जैन के साथ हो रहे बर्ताव के बाद कयास लगाया जा रहा है कि स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन उन्हें ब्लू ब्रांड में लाने की कोशिश में लगे है।
खैर, उम्मीद की जा सकती है कि अगर जैन ब्लू ब्रांड में जाते है तो उन्हें ज्यादा मैच मिल सकते है इतना ही नहीं उन्हें मैन रोस्टर में भी मौका मिल सकता है। 32 साल के सैमी अगर स्मैकडाउन से जुड़ जाते है तो उनके पास अपने करियर को सुधारने का मौका होगा।