WWE हॉल ऑफ फेम एज ने हाल ही में क्रिस्टन के पोडकास्ट में शिरकत की और नाया जैक्स के बारे में बात की। एजे ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस वक्त नाया जैक्स अभी पूरे विमेंस डिवीजन को खुद अकेली संभाल सकती हैं। एज और क्रिस्टन एक विकली पोडकास्ट को होस्ट करते हैं जो हर शुक्रवार को होता है जिसका नाम E&C’s Pod of Awesomeness है> जिसको फैंस आई ट्यून्स द्वारा भी सुन सकते हैं। E&C’s Pod of Awesomeness के दौरान एज और क्रिस्टन इस वक्त के विमेंस डिवीजन पर गंभीर चर्चा कर रहे थे। 7 बार के WWE टैग टीम चैंपियन रहे चुके दोनों दिग्गजों ने इस वक्त के विमेंस डिवीजन की काफी तारीफ की। एज ने नाया जैक्स की तारीफ करते हुए कहा कि नाया जैक्स में वो काबिलियत है कि अपने दम पर विमेंस डिवीजन को संभाल सकती हैं। "नाया जैक्स रॉ का पार्ट है और मैं उनका बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि वो पूरे विमेंस डिवीज को अपने दम पर आगे बढ़ा सकती हैं, वो एक अनबिटेबल मशीन है। " 9 जुलाई 2017 को परॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर, डालस टैक्सस में होने वाला है। हालांकि इस पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस अपना टाइटल साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। हालांकि इस मैच के लिए नाया जैक्स का कोई रोल नहीं है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए नाया जैक्स इस मुकाबले में दखल दे सकती है, और अगर ऐसा होता भी है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी।