WWE हॉल ऑफ़ फेमर ऐज ने अपने शो द E&C Pod ऑफ Awesomeness में 2011 में ली गई जल्दी रिटायरमेंट के बारे में बात की। द हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि तमाम फैंस उन्हें एक बार औऱ एक्शन में देखना चाहते हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी चोटें उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देगा। ऐज ने WWE में 15 साल से ज्यादा समय के लिए रैसलिंग की और वो ऑल टाइम बेस्ट चैंपियन में से एक रहे। अपने रैसलिंग करियर के दौरान द रेटिड आर सुपरस्टार 4 बार WWE चैंपियन बने, 7 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और इसके अलावा उन्होंने कंपनी की हर एक चैंपियनशिप अपने नाम की, जिसके कारण वो तीसरे ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने। गर्दन की चोट के कारण ऐज को प्रोफेशनल रैसलिंग से 2011 में काफी जल्दी ही रिटायरमेंट लेनी पड़ी और उसके साथ ही उनका WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के तौर पर सफर भी समाप्त हुआ।
ऐज ने कहा कि फैंस अभी भी उन्हें रिंग में एक बार फिर मैच के लिए देखना चाहते हैं, जिसके जवाब में ऐज ने कहा कि WWE मेडिकल टीम उन्हें दोबारा रैसलिंग नहीं करने देगी। "मुझे ख़ुशी है कि लोग अभी भी मुझे एक मैच के लिए रिंग में देखना चाहते हैं और मेरे लिए यह बात काफी मायने भी रखती है। हालांकि यह कभी भी नहीं हो सकता। WWE की मेडिकल टीम ने मुझे रैसलिंग करने से बैन कर दिया है और जो मुझे रिंग में एक बार और देखना चाहते हैं, उनकी इच्छा कभी भी पूरी नहीं हो सकती। ऐज प्रोफेशनल रैसलिंग से काफी समय पहले रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वो अभी भी इस बिजनेस से जुड़े हुए हैं। वो E&C pod of Awesomeness को क्रिस्चियन के साथ होस्ट करते हैं और इसके अलावा उनका ध्यान अपने एक्टिंग करियर पर भी है। वो दोनों ऐज और क्रिस्चियन के शो Totally reeks of Awesomeness के दूसरे सीजन को लाने की तैयारी में भी हैं।