एज और क्रिश्चिन यके पॉडकास्ट मेें हाल ही में एज ने अपने मूव्स को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही है। हॉल ऑफ फेमर एज ने WWE सुपरस्टार पर उनका मूव चुराने का आरोप लगाया है। एज ने शेमस और डेमिन का नाम लिया है। WWE में करियर शुरू करने से पहले ही एज एक प्रोफेशनल रैसलिंग सुपरस्टार थे। द रेटेड आर सुपरस्टार ने यहां सब कुछ हासिल किया है। 11 बार वो वर्ल्ड चैंपियन बने। 5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, रॉयल रंबल, मनी इन द बैंक ये सब एज अपने नाम कर चुके है। साल 2011 में रिटायमेंट से पहले एज WWE टीवी पर आते रहते थे। इसके अलावा वो अपने बीबी, बच्चों को भी टाइम देते थे। लेकिन बीच-बीच में वो WWE में नजर आते थे। एज अपने सबसे अच्छे दोस्त क्रिश्चियन के पॉडकास्ट में भी काम करते है। हाल की एपिसोड में एज और क्रिश्चियन ने अपने सिग्नेचर मूव के बारे में बात की। एज शानदा स्पीयर मारते थे। एज ने इसके बारे में बोलते हुए कहा की अभी दो ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने इसे चुरा तो लिया लेकिन वो इसे कर नहीं पाए। उनका कहना था की," मेरे हिसाब से शेमस इसे प्रयोग करते थे। उन्होंने मुझे इसके बारे में कभी नहीें बताया। ना ही इसके बारे में लिखा। मैं नहीं जानता हूं। लेकिन इस तरह की हरकत गलत है"।