WWE बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के साथ ऐज का मुकाबला हुआ था। यहां WWE दिग्गज ऐज को इंजरी आ गई थी। तब से वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। सर्जरी कराने के बाद वो घर पर आराम कर रहे हैं। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। और लगातार उनकी वापसी की खबरें रिपोर्ट्स में आ रही है। ऐज की इस मैच में हार हुई थी। कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि एक फाइनल मैच WWE अब रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच समरस्लैम पीपीवी में कर रहा है। लेकिन हाल ही में ये भी खबर आई है कि ऐज पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है। और वो जल्द ही रिंग में नहीं आ सकते हैं।9 years is a lot of time. To think, to wonder, to doubt... https://t.co/D2KGwo0WCf— Randy Orton (@RandyOrton) May 14, 2020WWE दिग्गज ऐज की वापसी कब होगी?Dropkick DiSKussions पॉडकास्ट में हाल ही में टॉम कोल्यूह ने WWE दिग्गज ऐज की वापसी के बारे में बैकस्टेज से जानकारी दी। टॉम ने ये जानकारी दी है कि WWE पहले ऐज को समरस्लैम में वापस लाना चाहता है। लेकिन उनकी इंजरी इतनी गंभीर है कि वो काफी लंबे समय तक रिंग से बाहर रह सकते हैं। और अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी वापसी अगले साल रॉयल रंबल में होगी। और इस साल जो जिम्मेदारी रॉयल रंबल में संभाली थी वो अगले साल भी ये ही काम करेंगे।ऐज की वापसी के बारे में अभी पुख्ता खबर कहीं भी नहीं हैं। लेकिन समरस्लैम के लिए उनका मैच भी अभी तय नहीं हुआ है। कहा ये जा रहा है कि समरस्लैम पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन का मुकाबला मैकइंटायर से होगा। ऐसा होता है तो फिर ऐज की वापसी अभी काफी मुश्किल होगी। हालांकि रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच अभी फ्यूड खत्म नहीं हुई है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है