WWE के रेड ब्रांड का लाइव इवेंट इस बार एडमोंटन में हुआ । इस शो में द बिग डॉग रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला। रॉ के टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शेमस और सिजेरो ने एंजो-कैस, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज का सामना किया। इस इवेंट में क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला। जबकि सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैच तब देखने को मिला जब शील्ड के पूर्व मेंबर डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर द मिज और समोआ जो के खिलाफ मैच लड़ा। वहीं बैली, साशा बैंक्स, मिकी जेम्स का सामना रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एमा से हुआ। इस पूरे लाइव अवेंट को दर्शकों ने काफी पसंद किया। देखते है एडमोंटन में हुए रॉ के इस लाइव इवेंट के रिजल्ट्स-
-कलिस्टो-आर ट्रूथ ने टाइटस ओनील और गोल्डस्ट को हराया। -इलायस सैमसम ने ओपोलो क्रूज को हराया। -बैली, साशा बैंक्स और मिकी जेम्स ने एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एमा को मात दी। -सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज से हारे द मिज और समोआ जो। -नेविल ने एकिरा टोजावा को हराया। -शेमस-सिजेरो ने बिग कैस-एंजो और ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को मात दी। -रोमन रेंस से हारे ब्रे वायट।