मैट हार्डी से हारने के बाद से जैफ हार्डी इम्पैक्ट रैसलिंग में नजर नहीं आए हैं। हाल ही में हुए उस मैच की शर्त के मुताबिक जैफ हार्डी को अपना हार्डी नाम गंवाना पडा। जैफ हार्डी ने टीएनए को शो मिस किए हैं, लेकिन वो कुछ लाइव इवेंट्स में नजर आए हैं। हाल ही में पूर्व WWE और TNA चैंपिनय बल्डीमेनिया 10 में नजर आए। काफी सारे फैंस को उनका बर्ताव अजीब लगा। रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम ने एक ऐसे फैन की स्टेटमेंट ली, जिन्होंने जैफ को इवेंट के दौरान अजीबोगरीब काम करते देखा। फैन ने कहा, "मैं आज बल्डीमेनिया 10 देखना गया हुआ था और जैफ हार्डी मेन इवेंट का हिस्सा थे। मैच के दौरान वो अपने कई मूव्स को सही से नहीं कर पाए। उनके एक मूव के फेल होने की वजह से फैंस को काफी चिंता हुई। मैच के बाद जैफ हार्डी ने टेबल और लैडर लगाई औऱ उन्हें किक मारने लगे। उन्होंने आर्नोल्ड का कटआउट लिया और लैडर पर चढकर उसे आसमान की तरफ किया"। उनके इस तरह के बर्ताव के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। वो ड्रग स्कैंडल में भी पहले फंस चुके हैं, ऐसे में किसी भी तरह की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पूर्व WWE सुपरस्टार ने ये पहले भी कहा है कि वो WWE में वापिस आना चाहते हैं। जैफ ने बताया कि उनका TNA कॉन्ट्रैक्ट फरवरी 2017 में एक्सपायर होगा और WWE जॉइन करने के बारे में कोई फैसला कर सकते हैं।