WWE सुपरस्टार्स जैफ और मैट हार्डी को सब हार्डी बॉयज के नाम से जानते हैं, उनका हाल में WWE नेटवर्क के लिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया मंडे नाइट रॉ के अनाउंसर कोरी ग्रेवेस ने। उस इंटरव्यू के दौरान हार्डी बॉयज ने कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें जैफ ने WWE में ड्रीम विरोधी का नाम बताया और इसके साथ ही यह बात भी बताई कि हैल इन ए सैल उनके लिए इतना जरुरी क्यों हैं। द हार्डी बॉयज मौजूदा समय में WWE रॉ ब्रांड के साथ टैग टीम के तौर पर जुड़े हुए हैं और WWE ने उन्हें सबसे पहले 1998 में साइन किया था। असल जिंदगी के भाई ने WWE के अन्दर रैसलमेनिया 33 में वापसी की और आते ही उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। वो उसके बाद से ही टैग टीम चैंपियनशिप सीन का हिस्सा रहे हैं और सिजेरो और शेमस के साथ फिउड में हैं, जिनके हाथों वो अपना टाइटल 4 जून को हुए एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू में हार गए थे। हार्डी बॉयज उसके बाद से ही टैग टीम गोल्ड को अपने नाम करने की कोशिश कर रहे थे। WWE के अंदर अपने ड्रीम विरोधी के बारे में पूछे जाने के बाद जैफ ने कहा कि वो रोमन रेन्स हैं। हार्डी ने कहा वो किसी न किसी दिन रोमन रेन्स से भिड़ना चाहते हैं। जैफ हार्डी ने उसके बाद हैल इन सैल मैच के बारे में बात की और कहा कि उनके लिए उससे ज्यादा जरुरी कुछ नहीं है। हार्डी ने बताया कि वो हैल इन ए सैल के अन्दर लड़ना चाहते हैं, क्योंकि वो पहले कभी इन प्रकार के मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं। वो रिटायर होने से पहले इस मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं। हार्डी के मुताबिक, "मेरा मकसद हैल इन ए सैल के अन्दर लड़ने का है, फिर चाहे, वो टैग टीम मैच हों या फिर सिंगल्स मैच। मैं जाने से पहले वो करना चाहता हूँ।" मैट और जैफ हार्डी 3 जुलाई को होने वाले मंडे नाइट रॉ का हिस्सा होंगे और उन्हें ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है।