WWE में 5 साल पहले खास मौके पर John Cena ने जीता था फैंस का दिल, फेमस Superstar ने दिग्गज पर हमला करके निकाला था गुस्सा

Ujjaval
WWE Raw के 5 साल पहले इलायस ने बवाल मचाया था
WWE Raw के 5 साल पहले इलायस ने बवाल मचाया था

John Cena: WWE रॉ (Raw) में इलायस (Elias) के कई जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिले हैं और अमूमन सुपरस्टार्स इसमें इंटरफेयर करते हैं। 22 जनवरी 2018 को Raw की 25वीं सालगिरह पर इलायस के सैगमेंट में जॉन सीना (John Cena) आए थे और उनकी बहस देखने को मिली। बाद में इलायस ने दिग्गज का बुरा हाल कर दिया था। 5 साल पहले का यह सैगमेंट शानदार था।

WWE Raw में फेमस सुपरस्टार द्वारा John Cena का हुआ था बुरा हाल

youtube-cover

इलायस ने गिटार से अपनी परफॉर्मेंस दिखाई और फिर Raw की 25वीं सालगिरह को लेकर बात की। उन्होंने जिमी फैलन को शाउटआउट दिया और WWE दिग्गजों की बेइज्जती की। जॉन सीना का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने रिंग में एंट्री की। सीना ने प्रोमो कट किया और फिर ब्रुकलीन फैंस का साथ दिया। इसी चीज़ ने फैंस का दिल जीता।

उन्होंने Raw के 25 साल होने को लेकर बात की और फिर इलायस ने उन्हें चुप होने के लिए कहा। साथ ही बताया कि कोई सीना को नहीं सुनना चाहता है और वो उनके लिए आए हैं। इलायस ने कहा कि सीना के कारण उनका पल खराब हो गया। जॉन सीना ने बोला कि अगर इलायस को ऐसा लगता है तो वो कुछ करके दिखाएं।

इलायस ने बताया कि वो जॉन सीना या ब्रुकलीन के फैंस से ऑर्डर नहीं लेते हैं। उन्होंने साफ तौर पर जॉन की बेइज्जती की। इलायस रिंग छोड़कर जाने लगे और सीना फैंस की ओर देखने लगे। इतनी देर में इलायस आए लेकिन सीना इस चीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार थे। उन्होंने इलायस के मूव से खुद को बचाया और फिर शोल्डर अटैक किया। साथ ही उन्होंने इलायस को जबरदस्त मूव देकर 5 नकल शफल मूव के लिए स्टेअप किया।

youtube-cover

उन्होंने यह मूव लगाया और फिर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाने की तैयारी की। पूर्व NXT स्टार ने खुद को बचाया और सीना को लो-ब्लो दिया। उन्होंने बाद में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर गिटार से हमला किया। सीना ने उठने की कोशिश की लेकिन इलायस ने ड्रिफ्टअवे मूव लगाया। इलायस को यहां हील के तौर पर तगड़ा रिएक्शन मिला और सीना ने उन्हें बेहतर दिखाने में मदद की। इलायस ने अपना गुस्सा निकाला।

Raw की 25वीं सालगिरह का एपिसोड खास था लेकिन यहां सीना को कमजोर दिखाना कई लोगों को पसंद नहीं आया। हालांकि, इससे इलायस का कद जरूर बढ़ा था लेकिन देखा जाए तो पिछले 5 सालों में उन्होंने कुछ खास काम नहीं किया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now