कुछ घंटो पहले ही पता चला है कि द रॉक 4 अक्टूबर को स्मैकडाउन के FOX पर डेब्यू वाले एपिसोड में आने वाले हैं। इसके बाद स्मैकडाउन के सुपरस्टार इलायस ने ट्विटर पर पूर्व WWE चैंपियन को ताना मारते हुए उनका मज़ाक बनाने की कोशिश की।पूर्व 24/7 चैंपियन ने बताया कि द रॉक उस समय वापसी कर रहे हैं जब वह रेसलिंग करने के लिए पूरी तरह से क्लियर नहीं हैं। स्मैकडाउन का FOX पर डेब्यू अब बस कुछ दिनों दूर है। WWE इस खास एपिसोड के लिए कई महीनों से तैयारी कर रहा है। "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन, हल्क होगन, रिक फ्लेयर, द अंडरटेकर, और स्टिंग जैसे बड़े सुपरस्टार्स हमें इस शो का हिस्सा बनते हुई दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा "द बीस्ट" ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन को चैलेंज करेंगे। ये भी पढ़ें: लैसनर का अटैक, लैश्ले की रोमांटिक वापसी के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई कुल मिलाकर कहा जाए तो यह एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। बहुत से लोगों का मानना था कि द रॉक को भी स्मैकडाउन के ऐतिहासिक शो का हिस्सा बनना चाहिए लेकिन फिल्मों में व्यस्त रहने के कारण उनका आना मुश्किल था लेकिन अब आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।द रॉक को शुरुआती दौर से ही स्मैकडाउन का प्रमुख हिस्सा माना जाता था क्योंकि उन्होंने अपने फुल-टाइम करियर में इस ब्रांड में ज्यादा काम किया था। द रॉक ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर एकाउंट के द्वारा बताया था कि वह अपने घर यानी WWE में इस हफ्ते वापसी करने वाले हैं।FINALLY...I come back home to my @WWE universe. This FRIDAY NIGHT, I’ll return for our debut of SMACKDOWN!LIVE on @FOXTV.There’s no greater title than #thepeopleschamp.And there’s no place like home.Tequila on me after the show 😈🥃#IfYaSmell🎤 #Smackdown#RocksShow #FOX pic.twitter.com/V5i4cxqIqH— Dwayne Johnson (@TheRock) September 30, 2019पूर्व WWE चैंपियन के इस जबरदस्त ट्वीट के बाद इलायस ने उनका मज़ाक बनाया। उन्होंने लिखा कि रॉक उस समय वापसी कर रहे हैं जब इलायस लड़ने के लिए मेडिकली क्लियर नहीं है।GREAT timing from @TheRock FINALLY deciding to show up when you know I’m not medically cleared to get inside that ring.— Elias (@IAmEliasWWE) September 30, 2019अब देखना होगा कि स्मैकडाउन के एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स का आमना सामना होता है या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं