WWE रॉ सुपरस्टार इलायस ने हाल ही में पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियंस ऐज और क्रिश्चियन के E&C पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। उस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे 16 बार WWE चैंपियन रह चुके जॉन सीना ने उनकी मदद की। इलायस को WWE ने 2014 में साइन किया था और उसके बाद वो कुछ समय तक NXT में रहे। इलायस हमेशा से ही मिड कार्ड में ही रहे हैं, जहां उनका सामना फिन बैलर, शिंस्के नाकामुरा और कैसियस ओह्नो के खिलाफ उनका दमदार मैच देखने को मिला। इसके बाद उन्हें मेन रोस्टर में जगह मिल गई। मेन रोस्टर में आने के बाद इलायस ने खुद को साबित किया और अब वो कंपनी के सबसे एंटरटेनिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं। इलायस मुख्य रोस्टर में फिन बैलर, डीन एंब्रोज और जॉन सीना के खिलाफ फिउड में रहे हैं। E&C के हाल में आए शो में उन्होंने बताया कि कैसे मेन रोस्टर में आने के साथ ही विंस मैकमैहन ने उन्हें 'द ड्रिफ्टर गिमिक' को ड्रॉप करने के लिए कहा। हालांकि इसके बाद वो वॉक विद इलायस लेकर आए हैं, जोकि WWE के साथ काफी हद तक सटीक भी बैठा। इलायस ने यह भी बताया कैसे सीना के साथ हुए सैगमेंट में उन्होंने पूर्व चैंपियन को WWE की मतलब बताया 'वॉक विद इलायस'। मैंने जैसे ही सीना को इसके बारे में बताया, उनका जवाब था यह शानदार है और उसके बाद उन्होंने इसे जारी रखना शुरू कर दिया। इसके अलावा इलायस के मुताबिक वॉक विद इलायस को प्रोमो में इस्तेमाल करने की सलाह उन्हें सीना ने ही दी थी। इलायस के सामने अगली बड़ी चुनौती एलिमिनेशन चैंबर मैच होगी, जहां उनके सामने जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज और रोमन रेंस भी शामिल होंगे। इसके अलावा इलायस इस मैच को जीतकर रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहेंगे।