WWE रॉ में अगर अच्छे विलन की बात की जाए तो उसमें इलायस का नाम आना तय है। इलायस WWE के एक ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं, जो फैंस से बू करवाने में माहिर हैं और उनके रिंग में होने पर हमेशा ही क्राउड की तरफ से रिएक्शन आता है। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, इलायस ने New York Post को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में इलायस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रॉ में बजाए गए बड़े गिटार, द रॉक के साथ कॉन्सर्ट और रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी को लेकर बात की। पिछले साल WWE मेन रोस्टर में डैब्यू करने वाले इलायस अब कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स से टक्कर ले रहे हैं। जिसका साफ मतलब है कि WWE मैनेजमेंट को उनकी स्किल्स में काफी भरोसा है और उन्होंने ये बात जॉन सीना और रोमन रेंस के खिलाफ लड़े मैचों में साबित की है। इंटरव्यू के दौरान फेवरेट रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी के बारे में पूछे जाने पर इलायस ने कहा कि वो सीना या क्रिस जैरिको में से किसी का सामना करना पसंद करेंगे। "मुझे लगता है कि मैं जॉन सीना या क्रिस जैरिको के खिलाफ एक तगड़ा रैसलमेनिया मैच दे पाऊंगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते जो कुछ किया, उसके बाद मुझे स्ट्रोमैन से लड़ने में भी परहेज नहीं है।" पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ में इलायस के गाने के बीच में रोका था और खुद एक बड़ा गिटार लाकर पहले गाना गाया और फिर इलायस पर अटैक किया। इस मामले पर इलायस ने कहा, "आपने देखा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बड़ा गिटार लेकर आए थे, आप कुछ भी कहें लेकिन स्ट्रोमैन वो काम कर रहे थे जो मैं करता हूं। मुझे समझ नहीं आया कि उस वक्त क्या करना चाहिए। ये टीवी के लिए एक बेहद अच्छा पल था।" द रॉक कुछ सालों पहले रिंग में आकर तरह तरह के गाने गाते थे। इलायस ने कहा, "मुझे लगता है कि कॉन्सर्ट करने में द रॉक को आसानी से मात दे दूंगा। द रॉक गिटार पर काफी अच्छे हैं और भविष्य में हम दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। ये सब कुछ सिर्फ रॉक पर डिपेंड करता है।" फिलहाल इलायस की नजर एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर टिकी होगी, जहां उनका सामना रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, द मिज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर पर टिकी होगी। इलायस इस मैच में आखिरी नंबर पर उतरेंगे।