WWE सुपरस्टार इलायस (Elias) को टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए 4 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है और इलायस के टेलीविजन से गायब होने से पहले उनके पुराने गिमिक को खत्म कर दिया गया था। पूर्व WWE 24/7 चैंपियन इलायस इसके बाद नए कैरेक्टर में नजर आने वाले थे लेकिन WrestleVotes के रिपोर्ट्स की माने तो इलायस को लेकर चलाए जा रहे वीडियो पैकेज को लेकर कोई प्लान नहीं था।WrestleVotes@WrestleVotesInteresting note on Elias, source states they had no end plan for graveyard vignettes. Just shot them to kill off the “music” gimmick. His initial rebranding weeks back looked to similar to Randy Savage w/ colorful trunks & beard so Vince & co didn’t like it. Back to square 1.11:22 AM · Dec 3, 20211415176Interesting note on Elias, source states they had no end plan for graveyard vignettes. Just shot them to kill off the “music” gimmick. His initial rebranding weeks back looked to similar to Randy Savage w/ colorful trunks & beard so Vince & co didn’t like it. Back to square 1.रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इलायस का लुक रैंडी सैवेज की तरह किया जाना था इसलिए WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन को यह चीज़ पसंद नहीं आई थी। इलायस ड्रिफ्टर गिमिक में ज्यादा कुछ कर नहीं सकते थे इसलिए उनके नए लुक की वजह से उन्हें अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव करने का मौका मिलता।इलायस अगस्त के महीने के बाद से ही टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं और अब जबकि इलायस के नए गिमिक को कैंसिल किये जाने की खबर है इसलिए ऐसा लग रहा है कि कंपनी इलायस को किसी नए कैरेक्टर में ढालने के बिल्कुल भी करीब नहीं है।WWE ने इस साल इलायस को लेकर कई वीडियो पैकेज चलाए थेWWE@WWE"@WWE stood for Walk With Elias. But Elias is dead."@IAmEliasWWE #WWERaw8:07 AM · Aug 10, 20213980515"@WWE stood for Walk With Elias. But Elias is dead."@IAmEliasWWE #WWERaw https://t.co/BkRqpo6jkTइलायस ने NXT में कई सालों तक कम्पीट करने के बाद आखिरकार अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। बता दें, इलायस ने साल 2017 में ड्रिफ्टर गिमिक में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। कई सालों तक इलायस ने प्रमुख सुपरस्टार के रूप में काम किया और इस दौरान उन्हें कई बड़े मैचों में भी लड़ने का मौका मिला था। म्यूजीशियन बैकग्राउंड होने की वजह से इलायस Symphony of Destruction मैच के डेब्यू की वजह थे।इलायस के मेन रोस्टर में 5 साल बिताए जाने के बाद WWE ने उन्हें नए कैरेक्टर में डेब्यू कराने का फैसला किया। यही नहीं, कई वीडियो पैकेज के जरिए यह ऐलान कर दिया गया कि इलायस की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि, Raw में इलायस के दो वीडियो पैकेज चलाए जाने के बाद कंपनी ने तभी से टेलीविजन पर उनका जिक्र नहीं किया है। अब जबकि, इलायस का पुराना कैरेक्टर समाप्त कर दिया गया है और उन्हें लेकर वीडियो पैकेज भी चलाना बंद कर दिया गया है, यह कहना मुश्किल है कि इलायस का कंपनी में क्या भविष्य होने वाला है।