#4 बेली
रोस्टर में फिलहाल बेली सबसे मजबूत विमेन रैसलर में से एक हैं। रिंग में अपनी स्माइल और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वो हमेशा खरी उतरी हैं। उन्होंने पहले एक बार चैंपियनशिप हासिल की है, लेकिन रॉयल रंबल 2018 में अपनी फ्रैंड साशा बैंक्स द्वारा एलिमिनेट होने के बाद, उनके पास एलिमिनेशन चैंबर में जाने के लिए कोई मोमेंटम नहीं है। लेकिन "द हगर" रॉ विमेन चैंपियन बनने योग्य हैं।
Edited by Staff Editor