#4 फिन बैलर
उस टाइटल के लिए लड़ना जिसे वो कभी हारे ही नहीं एक अलग ही अनुभव है। ये वैसे भी इस मैच में एक अंडरडॉग की तरह जा रहे हैं। ये जबसे पिछले साल अप्रैल में एक शोल्डर इंजरी के बाद आए हैं तबसे भीड़ में कहीं खो से गए थे, पर ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ बैलर क्लब बनाने के बाद से इन्हें वापस पहचान मिलने लगी है। इनका टाइटल के लिए मैच लंबे समय से लंबित है और वो ब्रॉक लैसनर से हो सकता है। हम इस मैच और उनके डीमन अवतार के लिए उत्साहित हैं।
Edited by Staff Editor