#3 सैथ रॉलिंस
Ad
2 हफ्ते पहले तक ये इस मैच में कोई स्थान नहीं रखते थे। और यही वो कारण हैं जिसकी वजह से ये मैच 6 की जगह 7 रैसलर्स से भरा होगा। जेसन जॉर्डन के साथ कोई इम्पैक्ट ना बना पाने वाले सैथ रॉलिन्स ने इस हफ्ते रॉ पर 65 मिनट की अद्भुत परफॉर्मेंस देकर ये साबित कर दिया कि उनमें काफी भूख है और अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा भी। हम उम्मीद करते हैं कि रैसलमेनिया 31 की तरह ही, इस बार ये ब्रॉक लैसनर के साथ एक जबरदस्त मैच प्रस्तुत करें।
Edited by Staff Editor