रो़ड टू रैसलमेनिया नजदीक आ रहा है WWE यूनिवर्स में भी साल के सबसे बड़े पीपीवी को लेकर उत्सुकता में भी काफी इजाफा हुआ है। हालांकि सुपरस्पोर्ट चैनेल ने एलिमिनेशन चैंबर के मेन इवेंट का खुलासा कर दिया है। जैसे आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि एलिमिनेशन चैंबर के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ दिखाई दे रहे हैं और उनके अलावा फिन बैलर, सिजेरो, रोमन रेंस, बिग कैस और ब्रॉक लैसनर भी दिखाई दे रहे हैं। ब्रॉक लैसनर WWE में बहुत कम ही काम करते हुए नजर आते हैं और उन्हें एलिमिनेशन चैबर पीपीवी के लिए एडवर्टाइ़ज भी नहीं किया जा रहा है। हालांकि टी मोबाइल एरीना की वेबसाइट का अभी अपडेट होना बाकी है, क्योंकि उसमें डीन एंब्रोज को भी दिखाया जा रहा है, जोकि हर हालत में पीपीवी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि एंब्रोज के चोटिल होने के कारण WWE को अपने प्लान में बदलाव करने पड़े और एलिमिनेशन चैंबर भी उसी का हिस्सा है। इस इमेज के ऊपर यकीन करे, तो इसका मतलब है कि स्ट्रोमैन रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। इसके अलावा बिग कैस भी चोट के बाद वापसी कर सकते हैं और उनके लिए यह काफी बड़ा मौका हो सकता है। एक और दिलचस्प बात जो नजर आ रही है कि सिजेरो को भी मेन इवेंट पुश मिल सकता है और सैथ रॉलिंस को इस इमेज में नहीं देखा जा सकता है। हालांकि क्या सिजेरो और शेमस उस समय तक अलग राह पर होंगे। इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है कि लैसनर रॉयल रंबल पीपीवी में टाइटल को हारने के बाद एलिमिनेशन चैंबर में इसे एक बार फिर हासिल करे और रैसलमेनिया 34 में इसको रोमन रेंस के खिलाफ हार जाए। अफवाहों के हिसाब से रैसलमेनिया 34 का मेन इवेंट अभी भी लैसनर और रेंस के बीच ही होने वाला है।