इस साल का पहला पीपीवी रॉयल रंबल के रुप में हुआ कई हैरान कर देने वाले पल देखने को मिले तो कुछ फिउड। अब कुछ दिनों में एलिमिनेशन चैंबर मैच होने वाला है जिसमें इस बार सात सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाला है। ये पहला मौका है जब सात सुपरस्टार्स चैंबर में होंगे। जीतने वाले सुपरस्टार को रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच मिलेगा। इस बार चैंबर मैच में रोमन रेंस, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन , द मिज और इलायस होंगे। एलिमिनेशन मैच की शुरुआत 2002 में हुई थी जिसमें रॉ के सुपरस्टार शामिल थे। इसमें सबसे ज्यादा यादगार पल था 2003 में जब ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार एक साथ थे। हालांकि उस वक्त द गेम ने चालाकी से गोल्डबर्ग पर जीत दर्ज की थी लेकिन उस वक्त मैच सबसे ज्यादा शानदरा रहा था। हेल इन सेल की तरह ही इस इवेंट को लाया गया लेकिन इस स्टील केज में कुछ 6 सुपरस्टार होते हैं। जैसे पहले दो सुपरस्टार इस मैच को शुरु करते है उसके बाद धीरे -धीरे एक-एक रैसलर आता है और पिन फॉल या कैसे भी मैच को जीत सकता है। अभी तक इस पे-पर- व्यू को फैंन ने भी काफी पंसद किया है। एलिमिनेशन चेंबर में गोल्डबर्ग, शान माइकल्स , ट्रिपल एच, जॉन सीना, शेमस, अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार हिस्सा ले चुके हैं। वहीं इस बार की एलिमिनेशन चेबर काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें पहली बार सात सुपरस्टार्स होंगे। ट्रिपल एच ने एलिमिनेशन चेंबर मैच में 6 बार शिरकत की है जिसमें 4 बार जीत हासिल की , जबकि सीना इस बार ट्रिपल एच के बराबर एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स बन जाएंगे। 3 बार जीत दर्ज की है। सीना के पास द गेम के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका । आपको बता दे कि सबसे ज्यादा क्रिस जैरिको ने 8 बार चैंबर में हिस्सा लिया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह गोल्डबर्ग ने ट्रिपल एच को मारा जबकि सीना ने स्टील पाथ पर एए दिया, वहीं मार्क हेनरी ने रैंडी ऑर्टन को कांच के बॉक्स में फेंक दिया। ये कुछ एलिमिनेशन चेंबर के वो यादगार पल है जिसे कभी भूला नहीं जा सकता।