इस रविवार 2017 में स्मैकडाउन लाइव का पहले एक्सक्लूजिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर आएगा। वैसे तो इस पीपीवी में 4 मैच देखने को मिलेंगे, जिसमें 3 बड़ी चैंपियनशिप दांव होगी। लेकिन WWE यूनिवर्स की नज़र ट्रेडीशनल एलिमिनेशन चैंबर मैच पर होगी, जिसके अंदर जॉन सीना WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, द मिज, बैरन कोर्बिन और ब्रे वायट के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। यह मैच कितना खतरनाक होता है, यह किसी से भी छुपा नहीं है और इसमें सुपरस्टार्स के करियर पर भी ग्रहण लग सकता है। हम स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम आपके सामने शानदार एलिमिनेशन चैंबर मैच के बारे में बात करेंगे और आज हम बात करेंगे 2012 में हुए एलिमिंनेशन चैंबर की। 2012 में हुए एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी विस्कोंसिन के ब्रैडले सेंटर में हुआ था। एलिमिनेशन चैंबर मैच में डैनियल ब्रायन ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को बिग शो, कोडी रोड्स, सैंटिनो मरैला, वेड बैरेट और द ग्रेट खली के खिलाफ डिफ़ेंड किया था। मैच की शुरुआत हुई बेड बैरेट और बिग शो के साथ दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को मिल रहा था, 5 मिनट बाद रिंग में एंट्री हुई कोडी रोड्स और तीनों ही एक दूसरे पर काफी हावी हो रहे थे, उसके बाद रिंग में आए सैनटिनो मैरेला। अब रिंग में चार सुपरस्टार थे और सबका ध्यान बिग शो को नीचे गिराने पर था और सब कामयाब भी हुए। उसके बाद रिंग में एंट्री की द ग्रेट खली ने और आते ही उन्होंने सबको नीचे गिरा दिया और उसके बाद बिग शो ने खली को स्पीयर देकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया। उसके बाद अंतिम सदस्य बचे डैनियल ब्रायन ने रिंग में एंट्री की और बिग शो ने आते ही उनके ऊपर हमला बोल दिया। इसके बाद रोड्स और बैरेट ने मिलकर बिग शो को एलिमिनेट किया और मौके का फायदा उठाते हुए मैरेला ने रोड्स को एलिमिनेट कर दिया। उसके बाद ब्रायन ने बैरेट को डाइविंग हैड बट दिया, जिसके बाद मैरेला ने बैरेट को पिन कर उन्हें भी एलिमिनेट कर दिया । अंत में मरैला और ब्रायन बाकी बचे थे, मरैला ने मैच को जीतने में पूरी जान लगा दी, लेकिन अंत में ब्रायन ने मरैला को यस लॉक में फँसाकर उन्हें टैप आउट कराने में कामयाब हुए और उन्होंने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफ़ेंड किया। इस वीडियो में 2012 में हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच की हाइलाइट्स देख सकते हैं: