WWE Elimination Chamber पे-पर-व्यू के लिए चैंपियनशिप मैचों का एलान

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन लाइव के शो में एक बड़ी घोषणा की गई है। एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप के लिए 6 सुपरस्टार का नाम सामने आ गया है। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स दोनों के नाम की घोषणा तो पहले ही कर दी गई थी। लेकिन अब बांकी 4 लोगों का नाम भी शेन मैकमैहन ने बता दिया है। एलिमिनेशन चैंबर इवेंट 12 फरवरी को होगा। WWE चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर में मैच होगा। यहां जॉन सीना WWE टाइटल को एजे स्टाइल्स और बांकी चार सुपरस्टार के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगे। स्मैकडाउन लाइव शो के शुरूआत में बैकस्टेज पर शेन मैकमैहन , डेनियल ओब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच बातचीत हो रही थी। यहां पर काफी गहमागहमी के बीच शेन ने इन नामों के बारे में बताया। एजे स्टाइल्स के अलावा डीन एंब्रोज, बैरन कॉर्बिन, ब्रे वायट, द मिज इस मैच का हिस्सा होंगे। .@ShaneMcMahon names the 6 #SDLive #EliminationChamber competitors: Cena, AJ Styles, Bray Wyatt, Baron Corbin, The Miz & @TheDeanAmbrose! pic.twitter.com/R3PhSjaxst — WWE (@WWE) February 1, 2017 इन सब बातों के बीच में शेन और ओब्रायन ने ये भी हिंट दिया की, एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए एक रीमैच मिल सकता है। एलिमिनेशन चैंबर मैच स्मैकडाउन लाइव का रैसलमेनिया से पहले मेन इवेंट होता है। जो कि रैसलमेनिया से दो महीने पहले होता है। यहां जो इस मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन से मुकाबला करेगा। टॉकिंग स्मैक शो में डेनियाल ओ ब्रायन ने एलिमिनेशन चैंबर में कई और बड़े मैचों की घोषणा कर दी है। विमेंस टाइटल के लिए एलक्सा ब्लिस का मुकाबला नोआमी से होगा। BREAKING: @WWEDanielBryan announces @NaomiWWE will face @AlexaBliss_WWE for the #SDLive Women's Title at #EliminationChamber! #TalkingSmack pic.twitter.com/FdTD7dHce9 — WWE Network (@WWENetwork) February 1, 2017 यहीं नहीं डेनियल ओ ब्रायन ने एलिमिनेशन चैंबर में टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए भी बड़ी घोषणा कर दी है। स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियन के बीच टैग टीम टर्मऑइल मैच होगा।

Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications