रैसलमेनिया से पहले रॉ ब्रांड का अंतिम पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर अगले हफ्ते होगा। लेकिन एलिनिमेशन चैंबर से पहले कोई अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। इस इवेंट में टिकटों की बिक्री अभी तक नहीं हो पाई। टिकटों की ब्रिक्री जिस हिसाब से होनी चाहिए थी वो अभी तक नहीं हो पाई हैं। जबकि रोंडा राउजी के लिए पहले ही एलान कर दिया गया है कि वो WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। रविवार को होने वाले एलिनिमेशन चैंबर इतिहास में दर्ज होगा क्योंकि यहां पहली विमेंस एलिनिमेशऩ चैंबर मैच होगा। जिसमें एलेक्सा ब्लिस अपना टाइटल साशा बैंक्स, बेली, मिक्की जेम्स, सोन्या डेविल और मैंडी रोज के खिलाफ डिफेंड करेंगी। मैंस डिवीजन में भी पहली बार चैंबर में सात सुपरस्टार्स होंगे। 7 मैन एलिनिमेशन चैंबर मैच इस बार होगा और जो भी इस मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा। रोंडा राउजी इस इवेंट का हिस्सा होंंगी। और WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। इससे पहले वो रॉयल रंबल खत्म होने के बाद एरिना में नजर आई थी। और अब दूसरी बार एरिना में एंट्री करेंगी। AXS.COM ने इस बात की रिपोर्ट दी कि एलिनिमेशन चैंबर के टिकट अभी तक बिक नहीं पाए है। जबकि इसमें ऑफर भी दिए गए है कि आप अगर शो का एक टिकट खरीदते है तो एक टिकट आपको इसके बाद फ्री मिलेगा।
हालांकि इस पीपीवी के लिए फैंस के सामने ये ऑफर अच्छा है कि एक टिकट खरीद कर दूसरा फ्री मिल जाए। एलिनिमेशन चैंबर साल का बड़ा पीपीवी होता है। इस हफ्ते रॉ में एक और मैच भी एलिनिमेशन चैंबर के मैच का एलान किया गया। मैट हार्डी का मुकाबला ब्रे वायट के साथ होगा। अगले हफ्ते रविवार को एलिनिमेशन चैंबर का आयोजन होगा। बस कुछ ही दिन बचे है और जिस तरह टिकट की बिक्री की खबर आ रही है वो खबर WWE के लिए सही नहीं है। क्योंकि इसके बाद मार्च में स्मैकडाउऩ का पीपीवी फास्टलेन होगा और फिर अप्रैल में रैसलमेनिया का आयोजन होगा।