हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने डैना ब्रूक का वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह एक नए तरीके के सुप्लेक्स को परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एम्बर मून ने रॉ सुपरस्टार पर अपना मूव चुराने का आरोप लगाया है।इस पूर्व टाइटस वर्ल्ड वाइड टीम की मेंबर ने हाल ही में कई नए मूव्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। डैना ने जून में मेन इवेंट के एक एपिसोड के दौरान साराह लोगन को स्वॉन्टन बॉम्ब के जरिए हराया था।आपको बता दें कि एक फैन ने हाल ही में डैना ब्रूक का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। उस वीडियो में डैना ब्रूक सेकेंड रोप से जम्प कर साराह लोगन को सुप्लेक्स देते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके बाद डैना ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में इस मूव को नया बताया।New me new skills https://t.co/b6x55yTvOG— Dana Brooke WWE (@DanaBrookeWWE) July 5, 2019जबकि एम्बर मून इस मूव को कई सालों से इस्तेमाल कर रही हैं। इसलिए इस ट्वीट के बाद उनका डैना ब्रूक को जवाब देना बनता था और उन्होंने जवाब दिया भी। Is it...... Pretty sure I do that... https://t.co/xAnEomHPLk— Ember Moon (@WWEEmberMoon) July 5, 2019एम्बर मून के जवाब देने के बाद तो जैसे इन दोनों के बीच ट्विटर पर ही जंग ही छिड़ गई। इसके बाद डैना ने एम्बर मून के WWE टेलीविजन पर कम दिखने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें इसके बजाए ऑनस्क्रीन दुश्मनों पर फोकस करना चाहिए।Sweeti don’t act like you’ve been on tv all that much to show ur “skills”... ITS a SUPLEX hunny.. didn’t know you claimed that.. I’m pretty sure all the women could do it if they wanted! ✌🏼 Someone salty 😏 focus on @WWE_MandyRose & @SonyaDevilleWWE 1st— Dana Brooke WWE (@DanaBrookeWWE) July 6, 2019That's funny .... How long have you been on main roster and how many matches have you had... All I am saying is that instead of dipping in our moveset be original... I know you are capable of it.I take pride in what I do.. Not Salty but Angry. You would to if I did the same— Ember Moon (@WWEEmberMoon) July 6, 2019ये दोनों ही सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड्स में हैं, इसलिए इस बात की कम संभावना है कि इन दोनों के बीच ट्विटर पर हुए झगड़े को WWE टेलीविजन पर स्टोरीलाइन के रूप में पेश किया जाएगा। एम्बर मून इस झगडे से आगे बढ़कर स्मैकडाउन लाइव में मैंडी रोज और सोन्या डेविल के साथ अपनी फ्यूड को जारी रखना चाहेगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं