NXT विमेंस चैंपियन एंबर मून ने बताया कि टाइटल जीतने के बाद उन्हें कैसा लगा

Ad
Ad
WWE अनाउंस बायरन सैक्सटन के साथ खास इंटरव्यू में एंबर मून ने कई विषयों पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि NXT टाइटल जीतने के बाद वो कैसा महसूस कर रहीं थीं। मून ने बताया कि उन्हें असुका ने मैच के बाद जो सम्मान दिया, उसकी वो सराहना करती हैं, जिसके बाद असुका ने खुद मून को अपने हाथ से NXT विमेंस टाइटल दिया।
Ad
Ad
एंबर मून ने 18 नवंबर को NXT विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी और असुका द्वारा उन्हें टाइटल बेल्ट दी गई थी, जो उस इवेंट में सभी के लिए सरप्राइज था। मून और असुका टाइटल के लिए काफी लंबे समय से लड़ रहीं थीं और उसके बाद उन्हें मेन रोस्टर में शामिल किया गया और उनकी अगली NXT फाइट जल्द ही होने वाली है।
Ad
Ad
एंबर मून अपने फैंस को बताया कि उन्हें NXT विमेंस चैंपियनशिप जीतने के बाद कैसा लगा:
Ad
Ad
"दरअसल जैसे ही मुझे टाइटल मिला, मुझे याद है दूसरी तरफ मुझे इंटरव्यू देना था, लेकिन उस समय में लोकर रूम गई। मैंने नीचे टाइटल और कवच को रखा, जिसके बाद मैं दोनों को देखने लगी।"
Ad
Ad
"मैंने अपने आपको कहा, 'मैंने कर दिखाया।' अपने करियर में मैंने जितने भी फैसले लिए थे, उन पर मैं खरी उतरी। मैंने कुछ पल के लिए अपने पागलपन को बाहर कर खुशी के उस पल को जिया।"
Ad
Ad
इसके अलावा, मून ने स्पष्ट किया कि उनके और असुका के रास्ते अक्सर मिलते हैं, और वो साथ में ही ट्रेवल करती हैं, वहीं दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह परफॉर्म करने के लिए हौसला भी देतीं हैं। उन्हें अच्छा लगा कि असुका ने उन्हें NXT विमेंस टाइटल दिया और साथ में रिंग में ही उन्होंने रैसलिंग के लिए जश्न भी मनाया।
Ad
Ad
मून ने बताया कि हालांकि वो असुका की अंडिफिटेड स्ट्रीक्स को नहीं तोड़ सकती, लेकिन वो NXT विमेंस चैंपियन में लंबे समय तक के किसी अच्छे रिकॉर्ड के लिए देख रहीं हैं।
Ad
Ad
एंबर मून फिलहाल WWE's NXT ब्रेंड में परफॉर्म कर रहीं हैं। मून ने हाल ही में अपने टाइटल को बचाने के लिए फ्लोरिडा के डेटॉना बीच में 7 दिसंबर को NXT's के हाउस शो में लेसी एवंस का सामना किया था।
Ad
लेखक- जॉनी पेन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications