WWE ने कल एकदम ही सबको चौंकाते हुए डैरेन यंग, समर रे और एमा को कंपनी से रिलीज कर दिया थी। इस खबर ने रैसलिंग फैंस को काफी हद तक हैरानी में डाल दिया कि एकदम ऐसा क्या हुआ कि कंपनी ने इतना बड़ा फैसला ले लिया। हालांकि इस पूरे मामले के ऊपर आखिरकार एमा और समर रे की प्रतिक्रिया सामने आई है। जहां एक तरफ एमा WWE से हटने के बाद काफी निराश नजर आ रही हैं, तो दूसरी तरफ समर रे को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने इसके ऊपर अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए दी। एमा ने अपने ट्वीट में टूटे हुए दिल की इमोजी भेजी, तो समर रे ने लिखा कि उन्हें इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और कभी-कभी हट जाना ही अच्छा रहता है। फैंस इन दोनों के ट्वीट नीचे देख सकते हैं: ? — EMMA (@EmmaWWE) October 29, 2017 Never trippin' off the past, I would rather never mind 'em. Cuz only fools trip over somethin'… https://t.co/scqDzJmODW — Summer Rae (@RealSummerWWE) October 29, 2017 Never trippin' off the past, I would rather never mind 'em. Cuz only fools trip over somethin' that be behind them. ?: @quby ?: @miss_madrid A post shared by ?Summer Rae? (@daniellemoinet) on Oct 28, 2017 at 7:54pm PDT आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले ही एमा ने टीएलसी पीपीवी और उसके बाद हुई रॉ में पूर्व NXT चैंपियन असुका को कड़ी टक्कर दी थी और कईयों का यह भी मानना था कि एमा को जल्द ही कंपनी की तरफ से बड़ा पुश मिल सकता था। हालांकि इसके बाद हर किसी को हैरानी ही हुई कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि WWE ने यह फैसला लिया। एमा और समर रे ने तो अपनी प्रतिकिया जाहिर कर दी, अब इंतजार है कि डैरेन यंग इस मामले के ऊपर क्या बोलते हैं। WWE के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अब यह सुपरस्टार्स अगले 90 दिनों तक किसी दूसरी प्रमोशन में नहीं लड़ सकते, तो देखना होगा कि आगे इन स्टार्स के लिए क्या होगा।