PWStream के मुताबिक, WWE रॉ सुपरस्टार की सुपरस्टार एमा को लीवरपूल में हुए लाइव इवेंट के दौरान चोट लग गई। इस घटना को लेकर PWStream ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी।
WWE इन दिनों यूरोप के दौरे पर है, जहां यूरोप के अलग-अलग शहरों में WWE लाइव इवेंट्स का आयोजन करा रही है। एमा फिलहाल WWE रॉ विमेंस डिवीजन का हिस्सा हैं और इंग्लैंड के लीवरपूल शहर में शो के दौरान फाइट करते हुए उन्हें सच में चोट लगी है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो 28 साल की ऑस्ट्रेलियन रैसलर को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी है। मैच में साशा बैंक्स द्वारा अपने मूव को इस्तेमाल किए जाने के बाद एमा कंधे के बल जाकर गिरीं, जिसके बाद रैफरी ने X का साइन बनाकर मैच को खत्म कर दिया। रैफरी द्वारा बनाए गए X साइन का मतलब होता है कि किसी रैसलर को मैच के दौरान गंभीर चोट लगी है।
ये चोट स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं मानी जा रही है, एमा के गलत तरीके से गिरने की वजह से उन्हें ये चोट लगी होगी। रैफरियों की मदद से एमा को बैकस्टेज तक पहुंचाया गया। हालांकि इस दौरान सबसे अच्छी बात थी कि वो अपने पैरों पर चलकर अंदर गईं। एमा का एमालिना के रूप में मेक ओवर किया गया था, लेकिन फैंस उससे ज्यादा प्रभावित नजर नहीं आए। ऐसे में WWE उन्हें फिर से एमा बनाकर ले आई है।