एक महीने तक चोट की वजह से एक्शन से दूर रहने के बाद WWE सुपरस्टार एमा ने एक बार फिर रिंग में वापसी की। उन्होंने मिसिसिप्पी में हुए रॉ के लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। एमा को रॉ में एमालिना के तौर पर वापसी करनी थी। हालांकि उन्होंने लगातार टीजर देने के बाद रॉ में एंट्री की और कहा कि अब एमालिना नज़र नहीं आएंगी। एमा दो महीने पहले टीवी पर आई थीं, उसके बाद उन्होंने एमालिना गिमिक को खत्म किया और वो डैना ब्रुक के साथ प्रोग्राम में आईं। हालांकि जल्द ही वो इंजर्ड हो गई, जिसकी वजह से उन्हें एक महीने तक एक्शन से दूर रहना पड़ा। एमा ने मिसिसिप्पी में हुए रॉ के लाइव इवेन में हिस्सा लिया और उन्होंने हील टीम नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के साथ टीम बनाकर साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और डैना ब्रुक का सामना किया। एमा ने अपनी टीम के लिए पिन खाया और बैंक्स स्टेटमेंट के आगे उन्होंने टैप आउट कर दिया।
आने वाले हफ्तों में रॉ में काम करना चालू कर सकती हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्रिएटिव टीम उन्हें किस तरह बुक करती हैं और वो किसके साथ कहानी में नज़र आती हैं। एमा का चोट के साथ बुरा नाता रहा है और यह काफी दुख की बात हैं, क्योंकि वो शानदार इनरिंग वर्कर हैं। उनका हील किरदार काफी एंटरटेनिंग हैं और उन्हें सही पुश दिया जाना चाहिए, ताकि वो सही मुकाम हासिल कर पाए।