Emma: WWE सुपरस्टार एमा (Emma) ने स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड के जरिए कंपनी में 5 सालों बाद चौंकाने वाली वापसी की थी। अब एमा ने वापसी के बाद ट्विटर के जरिए बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। इस ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार ने साल 2011 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद NXT में पेज (Paige) के साथ उनके मैचों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था।Tenille Dashwood@TenilleDashwood5 years ago today I was heartbroken feeling like my dream had come to an end. Today my heart is so full! I’m overwhelmed by the amount of support I have. You guys are the best. Now… I’ve got some unfinished business to take care of! @WWE1617812165 years ago today I was heartbroken feeling like my dream had come to an end. Today my heart is so full! ❤️I’m overwhelmed by the amount of support I have. You guys are the best. Now… I’ve got some unfinished business to take care of! 😎 @WWE https://t.co/PspxTxEhLFहालांकि, एमा का मेन रोस्टर करियर कुछ खास नहीं रहा था और आखिरकार उन्हें 29 अक्टूबर 2017 को रिलीज कर दिया गया था। WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद एमा ने इंडीपेंडेट सर्किट में काफी सफलता हासिल की और अब एक बार फिर उनकी WWE में वापसी हो चुकी है। कंपनी में वापसी के बाद एमा ने दिल छू लेने वाला ट्वीट किया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-"5 साल पहले मेरा दिल टूट गया था, ऐसा लगा था कि मेरे सपने का अंत हो चुका है। आज मैं काफी ज्यादा खुश हूं। मुझे जो सपोर्ट मिला है, उससे मैं काफी भावुक हो गई हूं। आप लोग काफी शानदार हैं। मुझे कुछ पुराना हिसाब चुकाना बाकी है।"WWE SmackDown में एमा को रोंडा राउजी के खिलाफ हार मिली थीWWE on FOX@WWEonFOXWelcome back, Emma!#SmackDown1743276Welcome back, Emma!#SmackDown https://t.co/yy6A48eRWhरोंडा राउजी ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में ओपन चैलेंज दिया था। इसके बाद एमा ने रोंडा राउजी के ओपन चैलेंज का जवाब देकर WWE में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, एमा की कंपनी में वापसी के बाद उम्मीद के मुताबिक उतनी शानदार शुरूआत नहीं हो पाई। बता दें, एमा ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में रोंडा राउजी को कड़ी टक्कर दी थी।हालांकि, इस मैच के अंत में रोंडा राउजी ने रेफरी से नज़र बचाकर एमा की आंखों पर हमला कर दिया था और इसके बाद उन्होंने एमा को आर्म बार में जकड़ते हुए मैच जीत लिया था। यह देखना रोचक होगा कि एमा को निकट भविष्य में रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।