Cagesideseats.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि विमेंस डिवीजन की सुपरस्टार एमा WWE TV पर इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में वापसी कर सकती हैं। एमा ने WWE में कुछ दो हफ्तों पहले वापसी की थी । उससे पहले एमा को चोट के कारण करीब एक साल तक रैसलिंग से दूर रहना पड़ा था। वहीं मैकओवर और वापसी के बाद एमा ने रिंग में वापसी की लेकिन लाइव इवेंट के दौरान एमा को चोट आई ओर उन्हें करीब एक महीने के लिए फिर से रिंग से दूर रहना पड़ा। एमा ने पिछले हफ्ते रॉ के लाइव इवेंट में वापसी की थी जो फैंस को काफी पसंद आया था। एमा ने नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस के साथ मिलकर टीम बनाई और साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और डैना ब्रूक के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि लाइव इवेंट में एमा को हार का सामना करना पड़ा। उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते के एपिसोड में विसेंस डिवीजन में एमा का जलवा देखने को मिल सकता है। लाइव इवेंट में जिस तरह का प्रदर्शन एमा ने दिखाया हैं उससे उनके फैंस की उम्मीद ज्यादा बढ़ गई है। एमा के लिए रॉ में स्टोरीलाइन मिकी जेम्स या फिर डैना ब्रूक के खिलाफ हो सकती है। हालांकि अभी तक एमा को चैंपियनशिप के लिए तैयार नहीं किया है तो उससे पहले छोटे फिउड में एमा काम करती दिखाई दे सकती है। खैर, अभी तक एमा की रॉ में वापसी के लिए कोई पक्की जानकारी नहीं आई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो वापसी कर लेंगी । वहीं कयास ये भी लगाया गया है कि एमा के रिटर्न का प्लान बदल भी सकता है।