इस सप्ताह मंडे नाइट रॉ पर WWE यूनिवर्स ने एमा का पहला लुक देखा, इस बार वह एमा नहीं बल्कि एमालिना के कैरेक्टर में नज़र आई, लेकिन जिस तेजी से वह आयी थीं, उतनी ही जल्दी से चली गई। हालांकि अभी भी WWE उनके कैरेक्टर को बदल सकता है, तथ्य यह है कि इस पर चर्चा होनी जरुरी है कि आखिर एमीलिना के लिए क्या जरुरी है इसके अलावा उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए कई समस्या भी आ रही हैं। एमा के एमालिना के रुप में आने पर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है और उनके कैरेक्टर को बदलने के बाद कोई खास अलग चीज नहीं हुई है, और न ही वह अपना प्रभाव छोड़ पाई हैं, जिसका मतलब है कि अब वह समय आ गया जब एमालिना को कंपनी से रिलीज कर देना चाहिए। एमालिना के कैरक्टर पर सही से काम न करने के कारण हम यहां पर WWE की क्रिएटिव टीम की 5 गलतियों के बारें में बात करेंगे, जो यह उजागर करेंगी कि इन गलतियों के कारण एमालिना के कैरेक्टर में कुछ खास देखने को नही मिला.
समय का खराब अंदाजा