इस सप्ताह मंडे नाइट रॉ पर WWE यूनिवर्स ने एमा का पहला लुक देखा, इस बार वह एमा नहीं बल्कि एमालिना के कैरेक्टर में नज़र आई, लेकिन जिस तेजी से वह आयी थीं, उतनी ही जल्दी से चली गई। हालांकि अभी भी WWE उनके कैरेक्टर को बदल सकता है, तथ्य यह है कि इस पर चर्चा होनी जरुरी है कि आखिर एमीलिना के लिए क्या जरुरी है इसके अलावा उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए कई समस्या भी आ रही हैं। एमा के एमालिना के रुप में आने पर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है और उनके कैरेक्टर को बदलने के बाद कोई खास अलग चीज नहीं हुई है, और न ही वह अपना प्रभाव छोड़ पाई हैं, जिसका मतलब है कि अब वह समय आ गया जब एमालिना को कंपनी से रिलीज कर देना चाहिए। एमालिना के कैरक्टर पर सही से काम न करने के कारण हम यहां पर WWE की क्रिएटिव टीम की 5 गलतियों के बारें में बात करेंगे, जो यह उजागर करेंगी कि इन गलतियों के कारण एमालिना के कैरेक्टर में कुछ खास देखने को नही मिला.
समय का खराब अंदाजा
हमनें कई बार देखा है कि WWE जब किसी को कंपनी के में लाने की तैयारी करता है तो उसके आने के लिए कई महीनों पहले या साल से उसके लिए काम करना शुरु कर देता है, लेकिन अगर आप कंपनी का इतिहास देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ऐसा करना कभी जरुर नहीं होता है। बात करें एमालिना की तो उनके बारे में हमनें सुना कि वह फिर से मुकाबला करेंगी, इसके बाद एमीलिना को सबके सामने लाया गया, लेकिन यह 17 हफ्तें पहले होनें वाला था, लेकिन उनकी वापसी को 17 हफ्तें लग गए, आखिर क्यों एमालिना को जल्द नही लाया गया। विश्वास की कमी एमा की अनुपस्थिति में पूरा एंगल इस और घूम रहा है कि एमा की वापसी पर सारा फोकस किया जा रहा था, और उनकी वापसी के लिए किसी भी टाइप की स्टोरीलाइन को यूज करने में कोई मनाही नही थी, लेकिन अभी तक के उनके पैकज WWE के अभी के सबसे खराब पैकज में एक है। एक कंपनी जिसने हमेशा से एक पैकेज को बनानें में शानदार और आकर्षक काम किया है लेकिन एमा के केस में यह बिल्कुल अलग था। कंपनी ने एमालिना के मुकाबले दूसरे पैकेज काटने में ज्यादा अच्छा काम किया, यह साफ दर्शाता कि कंपनी उन पर कम विश्वास दिखा रही है और यह बात एमालिना के पैकज देखकर साफ पता चलती है। कैरक्टर से खिलवाड़ WWE के इतिहास में सबसे अच्छे कैरेक्टर वहीं है जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से अपने व्यक्तित्व को नए स्तर पर ले गए है। जब किसी की कैरक्टर में जरुरत नहीं होती है और उसे जबरदस्ती शामिल किया जाता है तो यह काम नहीं करता है, ऐसी चीजे ज्यादा लम्बें समय तक नही चलती है यह बस एक जोखिम की तरह लगता है। जब एमा के कैरेक्टर का निर्माण किया जा रहा था तो उनका कैरक्टर बेली की तरह था, जो कि अभी तक सफल रही है, जब वह फैंस के सामने जुड़ती है, लेकिन इसका यह मतलब यह नही कि एमा का कैरक्टर खराब हैं लेकिन एक क्यूट बेबीफेस के रुप में बेली ज्यादा असरदार थी। लेज़ीनेस एक खूबसूरत औरत को लेकर लोगों को उनके काम के लिए नफरत कराना बहुत आसान हो गया है क्योंकि वह जानती हैं कि वह खूबसूरत है । तथ्य यह है कि यह करना आसान तो है लेकिन इसे करने की क्या जरुरत है, यह सारे स्पोर्ट्स में कई बार हो चुका है, लेकिन इसकी जरुरत स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में नहीं है, इस उम्र में लोग टीवी पर नए शो और नई चीजें देखना चाहते है लेकिन WWE इसे क्यों नहीं समझ रहा है, क्यो वह एक ही चीजें करने का आलस कर रहा है। कठिन परिस्थितियों में चीजें सही करने में सक्षम होना इससे पहले हमने यहां पर उन सारी चीजों की बात कर चुके है जो पहले हो चुकी है, और WWE इसके बारें में कुछ नहीं कर सकता है, एमालिना का प्रयोग करने में वह नाकाम रहे हैं और इस समय उन्हें निर्णय लेना है कि अब वह यहां से कहा जा रहे हैं। जब वह इस निष्कर्ष पर आए थे कि एमा के लिए यह कैरेक्टर सही नहीं है, लेकिन WWE ने इसको सही करने के लिए क्या किया? उन्होंने बस उन्हें बाहर निकालने के विचार के साथ यह कह दिया कि यह आइडिया चला नहीं और इसके बारें में भूल जाए। वास्तव में 17 हफ्तों के प्रचार के बाद भी वह एमालिना का सहीं यूज नहीं कर पाए।