WWE के इतिहास में सबसे अच्छे कैरेक्टर वहीं है जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से अपने व्यक्तित्व को नए स्तर पर ले गए है। जब किसी की कैरक्टर में जरुरत नहीं होती है और उसे जबरदस्ती शामिल किया जाता है तो यह काम नहीं करता है, ऐसी चीजे ज्यादा लम्बें समय तक नही चलती है यह बस एक जोखिम की तरह लगता है। जब एमा के कैरेक्टर का निर्माण किया जा रहा था तो उनका कैरक्टर बेली की तरह था, जो कि अभी तक सफल रही है, जब वह फैंस के सामने जुड़ती है, लेकिन इसका यह मतलब यह नही कि एमा का कैरक्टर खराब हैं लेकिन एक क्यूट बेबीफेस के रुप में बेली ज्यादा असरदार थी।
Edited by Staff Editor