एक खूबसूरत औरत को लेकर लोगों को उनके काम के लिए नफरत कराना बहुत आसान हो गया है क्योंकि वह जानती हैं कि वह खूबसूरत है । तथ्य यह है कि यह करना आसान तो है लेकिन इसे करने की क्या जरुरत है, यह सारे स्पोर्ट्स में कई बार हो चुका है, लेकिन इसकी जरुरत स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में नहीं है, इस उम्र में लोग टीवी पर नए शो और नई चीजें देखना चाहते है लेकिन WWE इसे क्यों नहीं समझ रहा है, क्यो वह एक ही चीजें करने का आलस कर रहा है।
Edited by Staff Editor