इस हफ्ते रॉ में बिग कैस और द रिवाइवल के बीच हुए सेगमेंट के बाद एक बार फिर कैस के साथी एंजो अमोरे के ऊपर हमला हुआ। यह लगातार दूसरा मौका है, जब एंजो के ऊपर इस तरह से हमला हुआ हों। एंजो के ऊपर पिछले हफ्ते भी एक अज्ञात रैसलर द्वारा हमला हुआ था, जिसके बाद फैंस इस चीज़ का अनुमान लगाने लगे कि आखिर इस अटैक के पीछे है कौन। एंजो के पीछे हुए हमले के पीछे का कारण उनके टैग टीम पार्टनर कैस भी हो सकते हैं।
कई फैंस के मुताबिक एंजो के ऊपर हुए हमले के पीछे द रिवाइवल का हाथ है, क्योंकि उन्हें पिछले हफ्ते भी बैकस्टेज देखा गया था।
कई फैंस को लगता है कि द रिवाइवल की वापसी भटकी हुई नज़र आ रही है, तो WWE कैस को हील बनाने की कोशिश कर रही है। यह कुछ उसी प्रकार की फिउड होगी, जो 2002 में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच देखने को मिली थी। द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर का इंटरव्यू बैकस्टेज हुआ, जहां उनसे पिछले हफ्ते नज़र आने की वजह पूछी गई। हालांकि इन दोनों उस बात से इंकार किया, लेकिन फुटेज के मुताबिक यह दोनों पिछले हफ्ते भी रॉ में नज़र आए थे।
उस सेगमेंट के बाद रॉ के कमेंटेटर कोरी ग्रेवेस ने कहा कि एंजो के ऊपर हुए अटैक के पीछे कैस का हाथ है, जिसके बाद कैस ने आकर ग्रेवेस को कंफ्रंट किया और तमाम इल्जामों को सिरे से नकार दिया।
इस सेगमेंट के बाद एंजो के ऊपर के बार फिर हमला हुआ। कैस ने इसके बाद रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से बात की और कहा कि इसके पीछे रिवाइवल ने ही उनके ऊपर हमला किया, लेकिन एंगल उनसे राज़ी नहीं आए।
यह कहानी किस ओर जाएगी इसके बारे में तो आने वाले हफ्तों में ही पता चलेगा।