इस हफ्ते रॉ में बिग कैस और द रिवाइवल के बीच हुए सेगमेंट के बाद एक बार फिर कैस के साथी एंजो अमोरे के ऊपर हमला हुआ। यह लगातार दूसरा मौका है, जब एंजो के ऊपर इस तरह से हमला हुआ हों। एंजो के ऊपर पिछले हफ्ते भी एक अज्ञात रैसलर द्वारा हमला हुआ था, जिसके बाद फैंस इस चीज़ का अनुमान लगाने लगे कि आखिर इस अटैक के पीछे है कौन। एंजो के पीछे हुए हमले के पीछे का कारण उनके टैग टीम पार्टनर कैस भी हो सकते हैं। कई फैंस के मुताबिक एंजो के ऊपर हुए हमले के पीछे द रिवाइवल का हाथ है, क्योंकि उन्हें पिछले हफ्ते भी बैकस्टेज देखा गया था। #TheRevival appears to have been backstage at #RAW last week, but why? @ScottDawsonWWE@DashWilderWWEpic.twitter.com/NhoQRsvCQ8 — WWE Universe (@WWEUniverse) 30 May 2017 कई फैंस को लगता है कि द रिवाइवल की वापसी भटकी हुई नज़र आ रही है, तो WWE कैस को हील बनाने की कोशिश कर रही है। यह कुछ उसी प्रकार की फिउड होगी, जो 2002 में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच देखने को मिली थी। द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर का इंटरव्यू बैकस्टेज हुआ, जहां उनसे पिछले हफ्ते नज़र आने की वजह पूछी गई। हालांकि इन दोनों उस बात से इंकार किया, लेकिन फुटेज के मुताबिक यह दोनों पिछले हफ्ते भी रॉ में नज़र आए थे। Was #TheRevival responsible for attacking @real1 last week? @ScottDawsonWWE and @DashWilderWWE plead their case on #RAW... pic.twitter.com/KrRZobE6ue — WWE (@WWE) 30 May 2017 उस सेगमेंट के बाद रॉ के कमेंटेटर कोरी ग्रेवेस ने कहा कि एंजो के ऊपर हुए अटैक के पीछे कैस का हाथ है, जिसके बाद कैस ने आकर ग्रेवेस को कंफ्रंट किया और तमाम इल्जामों को सिरे से नकार दिया। .@BigCassWWE is NOT happy with @WWEGraves insinuating that he attacked his own tag team partner @real1! #RAW pic.twitter.com/mO99j5L9La — WWE (@WWE) 30 May 2017 इस सेगमेंट के बाद एंजो के ऊपर के बार फिर हमला हुआ। कैस ने इसके बाद रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से बात की और कहा कि इसके पीछे रिवाइवल ने ही उनके ऊपर हमला किया, लेकिन एंगल उनसे राज़ी नहीं आए। #RAW GM @RealKurtAngle INSISTS that #TheRevival did NOT attack @real1 this time, but @BigCassWWE begs to differ! pic.twitter.com/VbVaMg0iAE — WWE Universe (@WWEUniverse) 30 May 2017 यह कहानी किस ओर जाएगी इसके बारे में तो आने वाले हफ्तों में ही पता चलेगा।