एन्जो अमोरे ने हाल में स्ट्रेट टू द सोर्स नाम के एक WWE Network वाले शो पर कोरी ग्रीव्स से बात की। एन्जो ने अपने WWE लॉकर रूम से जुड़े मसले पर बात की, जिसके आधार पर उन्हें लॉकर रूम में घुसने की इजाज़त नहीं है। उन्होंने न्यूक्लियर हीट के बारे में भी बात की। उन्होंने खुद की तुलना रिक फ्लेयर से की, खासकर अपने पैसे के शो ऑफ पर।
पिछले कुछ महीनों में ये बात सबके बीच आ चुकी है कि एन्जो की अपने साथियों के साथ नहीं बनती है। इससे पहले ये अफवाह थी कि यूरोपियन टूर के दौरान उन्हें बस से उतार दिया गया था। इसके साथ ही उन्हें WWE के लॉकर रूम में कुछ रैसलर्स के साथ मनमुटाव की वजह से बैन कर दिया गया है। एन्जो ने कहा कि उन्हें इस तरह की हीट से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि 7 साल की उम्र में वो बर्तन धोने का काम करते थे और उसके बाद वो मैनजमेंट के स्तर पर आए। आज वो उस बिज़नेस के मालिक हैं। उन्होंने अपने कुकिंग वाले दिनों की बात का इस्तेमाल, WWE में चल रही लड़ाइयों के लिए कुछ इस तरह किया, कि अगर आप किचन की गर्मी नहीं बर्दाश्त कर सकते तो वहां से चले जाइए। ये पूछे जाने पर कि क्या लॉकर रूम में उनका जाना बैन हैं, तो उनका कहना था कि ऐसा कुछ नहीं है, और ये भी पूछा कि अगर ऐसा कोई नियम है तो उसे कौन बनाता है। अमोरे ने ये भी कहा कि वो WWE सरीखी बड़ी कम्पनी में काम करते हैं जहां उनके रहने, खाने और आने जाने का ख्याल रखा जाता है। एन्जो के मुताबिक वो खुद ही तैयार होना पसंद करते हैं और अगर उनके साथी रैसलर्स पैसे की बात नहीं करते तो अच्छा है कि वो बात नहीं करते। एन्जो ने खुद की तुलना रिक फ्लेयर से की। बकौल एन्जो: 'जब रिक फ्लेयर रिंग में आते थे तो वो एक 10,000 डॉलर वाली ड्रेस में आते थे, महिलाएं उनके बारे में बातें करती थीं, और अब मैं आता हूं, अच्छे से अच्छे कपड़े पहनकर। मैं एक हाइपबीस्ट हूं, और अगर आज के दौर का सोशल मीडिया मार्केटिंग गुरु कहें तो भी गलत नहीं होगा। मैं अगर आपको चैंपियन बनने के बारे में प्रेरित करता हूं तो ये बुरा नहीं है।' एन्जो इस समय क्रूज़रवेट चैंपियन हैं,और वो सेड्रिक एलेक्जेन्ड़र से रॉयल रंबल पर इस टाइटल को रिटेन करने के लिए लड़ेंगे। एन्जो अमोरे का तरीका जिंदादिली का है। जब आपके अपने बॉस के साथ अच्छे संबंध हों, और आप अच्छा पैसा बना रहे हों तो थोड़ी बहुत गहमागहमी और मनमुटाव अच्छी बात है। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: अमित शुक्ला