एंजो अमोरे और कोरी ग्रेव्स 'Straight to the source' नाम का एक शो कर रहे थे और उस शो के दौरान एंजो अमोरे ने कोरी ग्रेव्स को एक बेकार कमेंटेटर और रैसलर बुलाया। अमोरे ने बताया कि ग्रेव्स के बेटे एंजो को अपना फ़ेवरेट रैसलर मानते हैं।
एंजो अमोरे ने ये जुबानी जंग ट्विटर पर शुरू की थी। उस समय ग्रेव्स ने इस बात पर नाराज़गी जताई थी कि उनके बेटे एंजो को अपना पसंदीदा रैसलर मानते हैं। उसके जवाब में एंजो ने भी अपना जवाब दिया था, जिसके बाद से ये दोनों आपस में जुबानी जंग जारी रखे हुए हैं। ये लड़ाई तब भी जारी रही जब ग्रेव्स ने एंजो अमोरे का WWE नेटवर्क शो 'Straight to the source' के लिए इंटरव्यू लिया। कोरी ने उनसे जानना चाहा कि क्या उनको टूर बस से बाहर निकाले जाने वाली बात सच है? उसपर एंजो ने ऐसा कुछ होने से इनकार किया, और ये कहा कि वो अपनी मर्ज़ी से उस बस से बाहर आए थे। इस समय एंजो क्रूज़रवेट चैंपियन हैं और कोरी रॉ तथा स्मैकडाउन पर कमेंट्री करते हैं। एंजो जल्द ही सैड्रिक एलैक्जेंडर से टाइटल को रिटेन करने के लिए लड़ेंगे। ये पूरी लड़ाई बनावटी लग रही है और ये सिर्फ इसलिए ही इस स्तर पर जा सकी है क्योंकि एन्जो चीजों को बढ़ा चढ़ाकर बोलने के आदी हैं। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: अमित शुक्ला