बिग कैस को WWE से रिलीज़ किए जाने की खबरों ने फैंस को काफी हद तक चौंका दिया है। किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं थी कि कैस को रिलीज़ भी किया जा सकता है क्योंकि माना जा रहा था कि कैस को जल्दी चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जा सकता है। विंस मैकमैहन को ऐसे ही रैसलर पसंद आते हैं, जो लंबे-चौड़े हों। विंस मैकमैहन के मापदंड़ों पर बिग कैस एकदम खरे बैठते थे, लेकिन उनको कंपनी से बाहर करने के फैसले से सब हैरान हैं। एंजो अमोरे और बिग कैस रैसलमेनिया 32 के बाद रॉ में डैब्यू करते ही फैंस के बीच हिट हो गए। एंजो अमोरे की माइक स्किल्स, बोलने की तरीके और बिग कैस की कद काठी ने इस टीम को फैंस के बीच काफी पॉपुलर बना दिया। जब भी दोनों की रिंग में एंट्री होती थी, तो मानों पूरा एरीना उन्हीं के साथ How you doin, SAWFT चैंट्स करने लग जाता है। एंजो को रेप के झूठे आरोप की वजह से कंपनी ने निकाल दिया था । तभी साफ हो गया था कि अब WWE में ये जोड़ी अब कभी साथ नजर नहीं आएगी। WWE द्वारा कैस को निकाले जाने के बाद एंजो अमोरे अपने WWE के दिनों का स्लोगन ट्वीट किया। जाहिर से बात है कि ये उन्होंने कैस को रिलीज़ किए जाने की वजह से ही किया होगा।
आपको बता दें कि स्मैकडाउन लाइव शुरु होने से कुछ घंटे पहले ही विंस मैकमैहन ने WWE अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और उस मीटिंग के बाद बिग कैस को निकालने का फैसला लिया गया। NXT के दिनों में भी एंजो और कैस की टीम को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई। उस दौरान मौजूदा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला दोनों की मैनेजर थी। बाद में कार्मेला, बिग कैस की गर्लफ्रेंड बन गईं और कई महीनों पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। अब देखना होगा कि बिग कैस क्या कदम उठाते हैं।