मंडे नाइट रॉ में आज एंजो अमोरे को मुकाबला सेंड्रिक एलेक्जेंडर के साथ हुआ। एंजो यहां पर अपना क्रूजरवेट चैंपियनशिप टाइटल डिफेंड कर रहे थे। मैच के दौरान ऐसी घटना हुआ जिससे सभी हैरान हो गए। शुरूआत में एंजो काफी डर रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने रिंग में आकर सेंड्रिक का सामना किया। काफी देर तक एंजो ने सेंड्रिक को कोई मौका नहीं दिया। लेकिन अचानक पासा पलट गया और सेंड्रिक ने एंजो पर हमला करना शुरू कर दिया। सेंड्रिक ने एंजो को जबरदस्त किक मारी और एंजो रिंग के बाहर चले गए। इसके बाद सेंड्रिक ने रिंग से बाहर खड़े एंजो पर शानदार फ्लाईंग जंप मारी। लेकिन एंजो सिर के बल जमीन पर पटक गए और उऩकी आंखो के ऊपर लग गई। थोड़ा बहुत खून भी निकला। इस दौरान उऩके एंगल में भी चोट आई। वो फिर खड़े नहीं हो पाए। काउंट आउट के जरिए ये मैच सेंड्रिक ने जीत लिया।
बाद में बैकस्टेज में मेडिकल विभाग ने एंजो का चैकअप किया और उऩकी आंख के ऊपर टांके लगाए। इससे पहले नाया जैक्स ने भी उनका हाल चाल जाना। क्योंकि एंजो और नाया जैक्स के बीच एक नई स्टोरीलाइन की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।