साल 2018 की शुरुआत में WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे को लेकर सामने आई खबर ने कंपनी और रैसलिंग फैंस को हिलाकर रख दिया था। एक महिला ने एंजो अमोरे पर कथित तौर से रेप का आरोप लगाया था। महिला द्वारा एंजो पर आरोप लगाए जाने के बाद WWE ने तुरंत ही एंजो अमोरे को कंपनी से सस्पेंड कर दिया था। हाल ही में जानकारी सामने आई कि एंजो अमोरे के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं हैं और पुलिस ने केस को बंद कर दिया। इसका साफ मतलब है कि एंजो का इस कथित रेप और शारीरिक प्रताड़ना से कोई लेना-देना नहीं है। एंजो अमोरे सोशल मीडिया के जरिए लगातार संकेत दे रहे थे कि वो जल्द ही एक नए करियर का रुख करने वाले हैं। एंजो ने नए करियर के रूप में सिंगिग को चुना है। उनका गाया हुआ रैप सॉन्ग रिलीज़ हुआ है। अब लग रहा है कि एंजो ने स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की बजाय और एंटरटेनमेंट बिजनेस की ओर कदम बढ़ाया है। एंजो के नए रैप सॉन्ग की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
दरअसल एंजो पर आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर किया था और बताया था कि अक्टूबर महीने में उन्हें प्रताड़ित किया गया था। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "इस बात को काफी वक्त हो गया है और इस बारे में बताते हुए काफी डर लग रहा है। अक्टूबर महीने में WWE स्टार एंजो अमोरे, टायलर ग्रोसो और टूपूआर ने मेरा रेप किया। उसके बाद करीब 45 दिन तक मैं मेंटल हॉस्पिटल में रही। ये अच्छे लोग नहीं हैं।" पीड़िता ने ट्वीट के साथ कुछ फोटो भी शेयर करते हुए लिखा, "टूपूअर ने एंजो अमोेरे को लेकर मुझसे एक बेहद आपत्तिजनक काम करने को कहा। उसके बाद एंजो अमोरे ने मुझे भद्दी बात बोली और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बनाया। मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ, मुझे सिर्फ थोड़ा बहुत ही याद है। उस घटना के बाद से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।" मामला सामने आने के बाद एंजो ने ट्विटर के जरिए स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने महीनों चली तफ्तीश के बाद कहा कि एंजो के खिलाफ सबूत नहीं है और ये केस बंद किया जा रहा है। एंजो का WWE करियर काफी अच्छी दिशा में जा रहा था, लेकिन एक झूठे आरोप की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया। एंजो का WWE में वापसी करने लगभग अब नामुमकिन है।