कल क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे को WWE ने मंडे नाइट रॉ से पहले घंटे पहले सस्पेंड किया था। एंजो अमोरे पर एक महिला ने शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। WWE ने अब ट्विटर पर स्टेटमेंट देकर तहलका मचा दिया हैं। WWE ने एंजो अमोरे को रिलीज कर दिया हैं। WWE has come to terms on the release of Eric Arndt (Enzo Amore). https://t.co/iagk1311eD — WWE (@WWE) January 23, 2018 दरअसल पीड़ित महिला ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर किया था और बताया था कि अक्टूबर महीने में उन्हें प्रताड़ित किया गया था। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "इस बात को काफी वक्त हो गया है और इस बारे में बताते हुए काफी डर लग रहा है। अक्टूबर महीने में WWE स्टार एंजो अमोरे, टायलर ग्रोसो और टूपूआर ने मेरा रेप किया। उसके बाद करीब 45 दिन तक मैं मेंटल हॉस्पिटल में रही। ये अच्छे लोग नहीं हैं।" पीड़िता ने ट्वीट के साथ कुछ फोटो भी शेयर करते हुए लिखा, "टूपूअर ने एंजो अमोेरे को लेकर मुझसे एक बेहद आपत्तिजनक काम करने को कहा। उसके बाद एंजो अमोरे ने मुझे भद्दी बात बोली और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बनाया। मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ, मुझे सिर्फ थोड़ा बहुत ही याद है। उस घटना के बाद से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।" प्रो रैसलिंग शीट की रिपोर्ट के मुताबिक, फीनिक्स पुलिस डिपार्टमेंट ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। एंजो अमोरे के इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि वो 18 अक्टूबर के दिन एरिजोना के फीनिक्स में थे और अगले दिन 19 अक्टूबर को एंजो कैलिफॉर्निया में थे। उधर रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने ये स्टेटमेंट दिया है कि एंजो के पास अब WWE में वापस आने का कोई मौका नहीं है। हालांकि रॉयल रंबल में एंजो अमोेरे को अपनी क्रूजरवेट चैंपियनशिप सेंड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ डिफेंड करनी थी। फिलहाल एंजो के रिलीज होने की वजह से WWE क्रूजरवेटर चैंपियनशिप वेकेट हो गया हैं। WWE अब या तो रॉयल रंबल वाले मैच को रद्द करेगी या फिर जल्द ही इसके लिए कोई नया प्लान तैयार किया जा सकता हैं।