एंजो अमोरे को WWE ने शारीरिक प्रताड़ना के आरोप के मामले में कंपनी से निकाल दिया। विक्टिम ने अक्टूबर में हुए इस मामले को हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इसको उजागर किया था। जिस तरह से एंजो अमोरे को चारों तरफ से घेरा जा रहा था, उसी वजह से उन्हें अपना पक्ष रखने पर मजबूर होना पड़ा। रॉ की 25वीं सालगिरह से पहले एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की, जिसके बाद यह रिपोर्ट सामने आने लगी कि एंजो को कंपनी से सस्पेंड कर दिया गया है, बाद में जिसकी पुष्टी भी कर दी गई। WWE has come to terms on the release of Eric Arndt (Enzo Amore). https://t.co/iagk1311eD — WWE (@WWE) January 23, 2018 एंजो बार्कलेज सेंटर में मौजूद थे, जिन्हें वेन्यू पर ही सस्पेंड कर दिया गया और उन्हें वापस घर भेज दिया गया। कुछ घंटों बाद अब यह खबर सामने आई कि उन्हें WWE से निकाल दिया गया है। उनकी रिलीज को लेकर कोई भी कारण नहीं बताया गया है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि इसके पीछे की वजह शारीरिक प्रताड़ना का मामला ही है। एंजो को अब खुद सामने आकर एक स्टेटमेंट जारी करना पड़ा। WWE द्वारा निकाले जाने के बाद एंजो अमोेरे ने अपने ट्विटर पेज पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनकी वकील ने लिखा है, "पिछले दो दिनों से फिलोमेना शेहन एंजो अमोरे के ऊपर इल्जाम लगा रही हैं। अमोरे के ऊपर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया, लेकिन उनके ऊपर लगा हर एक इल्जाम बेबुनियाद है और उनका इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है। वो पूरी तरह से अथॉरिटी के साथ सहयोग कर रहे हैं और इस मामले को जल्द ही खत्म करने की कोशिश करेंगे। हालांकि अब आगे उनकी तरफ से कोई भी कमेंट नहीं किया जाएगा।" pic.twitter.com/nnV1B60XSw — Enzo Amore (@real1) January 24, 2018 205 लाइव की शुरूआत में डेनियल ब्रायन ने एक स्टेटमेंट जारी की और कहा कि अब एंजो अमोरे क्रूजरवेट चैंपियन नहीं हैं और अगले हफ्ते 205 लाइव को नया जनरल मैनेजर मिलेगा और वो ही नए चैंपियन को लेकर आगे के फैसले लेंगे।