WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे इस हफ्ते की रॉ में नजर नहीं आए थे। WWE ने जानकारी देते हुए कहा था कि एंजो अमोरे को फ्लू हो गया, जिस कारण उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती कराना पड़ा। संक्रमण से होने वाली बीमारियों को लेकर WWE को खासा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि पिछले साल TLC पीपीवी के दौरान रोमन रेंस, बो डैलस, ब्रे वायट जैसे कई सुपरस्टार वायरल इंफेक्शन की वजह से शो में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस गंभीर समस्या के कारण WWE को आखिरी समय पर अपने मैचों में भारी बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा। अब लग रहा है कि WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल एंजो अमोरे की हालत को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट से एंजो अमोरे का नाम वापिस ले लिया है। ये जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी।
एंजो अमोरे के बीमार होने के कारण WWE को अपने क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच को भी रद्द करना पड़ा। इस हफ्ते सैड्रिक एलैक्जेंडर का सामना टाइटल के लिए एंजो के साथ होना था। लेकिन ये मैच नहीं हो पाया। ये टूर्नामेंट 16 जनवरी से हर हफ्ते मंगलवार को लाइव आएगा और इसके प्रसारण फेसबुक पर किया जाएगा। जिसका साफ मतलब है कि एंजो अमोरे को ठीक होने में अभी कुछ हफ्तों का समय लगने वाला है। ऐसे हाल में WWE क्रूजरवेट डिवीजन को अपने चैंपियन के बिना ही शो को आगे बढ़ाना होगा और सैड्रिक एलैक्जेंडर को अपने चैंपियनशिप मैच के लिए शायद रॉयल रम्बल तक का इंतजार करना पड़े। WWE के इस नए वीकली शो में रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। इसमें रॉ की तरफ से फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलेक्सा ब्लिस, एलिसा फॉक्स, असुका, बेली, नाया जैक्स, गोल्डस्ट, साशा बैंक्स और द मिज हिस्सा लेंगे। वहीं स्मैकडाउन की ओर से बैकी लिंच, बॉबी रूड, कार्मेला, शार्लेट फ्लेयर, जिमी उसो, लाना, नेओमी, नटालिया, रूसेव, सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और नयू डे का एक सदस्य हिस्सा लेगा। WWE ने इस बात का एलान किया है कि 20 मिनट के एपिसोड में WWE यूनिवर्स के मेंबर्स को सुपरस्टार्स से मिलने का मौका मिलेगा और इसके अलावा वो हर एक मैच के लिए शर्त को भी चुन पाएंगे।