एन्जो अमोरे ने WWE से रिलीज़ किए जाने के बाद से एक रैप सांग रिलीज़ किया है, और अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जल्द ही इंडिपेंडेंट सर्किट में बिग कैस के साथ एक टैग टीम के रूप में काम कर सकते हैं। कई प्रोमोटर्स उन्हें ये मौका देना चाहते हैं।
इससे पहले कि ऐसा हो, एन्जो अमोरे ने हाल में 'द स्टोन कोल्ड शो' में इस बारे में बात की कि उन्हें किस तरह से अपनी क्रूज़रवेट चैंपियनशिप हारने के लिए कहा गया था। आपको याद होगा कि जिस समय एन्जो को कंपनी ने रिलीज़ किया वो उस समय एक क्रूज़रवेट चैंपियन थे, और उनके जाने के बाद वो टाइटल खाली हो गया था।
अमोरे एक ऐसे रैसलर हैं जिनके इर्दगिर्द 205 लाइव को बढ़ाया गया, पर जैसे ही इनपर लगे आरोप बाहर आए और कम्पनी को ये पता चला कि इन्होंने कम्पनी से ये बातें छुपाई हैं, तो तुरंत ही इन्हें रिलीज़ कर दिया गया।
ProWrestling.com के मुताबिक 'द स्टोन कोल्ड शो' में एन्जो ने बताया कि रॉ के 25 साल वाले एपिसोड पर उन्हें APA, टेड डीबीआसी सरीखे लैजेंड्स के साथ एक पोकर गेम खेलना था, जिसमें वो इनके हाथों अपना टाइटल हार जाते।
इसके बाद वो गोल्डस्ट से एक मैच हारते, और उसके बाद डडली बॉयज़ के हाथों उन्हें काफी पिटाई मिलती जिसके बाद उनकी उस समय ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रैंड नाया जैक्स आकर इस मैच और टाइटल को उनके लिए जीत जातीं।
इन प्लान्स के आधार पर एक बात तो साफ है कि कंपनी उन्हें काफी लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखना चाहती थी। इससे ये बात भी स्पष्ट होती है कि विंस एंड कम्पनी ने उनपर काफी विश्वास जताया था, क्योंकि कोई भी एक रैसलर को इतने लंबे समय तक टाइटल नहीं देता और एक पूरा शो किसी के इर्दगिर्द नहीं बनाता। ये इस बात का सबूत है कि एन्जो एक ऐसे रैसलर थे जिनपर कंपनी को विश्वास था और उन्होंने WWE के अधिकारियों को अपने काम से निराश नहीं किया था।
मौजूदा स्थिति में एन्जो कम्पनी से बाहर हैं, जबकि बिग कैस को हाल में ही बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन दोनों रैसलर्स का इंडिपेंडेंट सर्किट के लिए उपलब्ध होना, एक अच्छी बात है, क्योंकि जो काम और नाम इन्होंने WWE में किया है, ये उसे इंडिपेंडेंट सर्किट में भी जारी रख सकते हैं। एन्जो की ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रैंड नाया जैक्स को भी कम्पनी ने काफी बड़ा पुश दिया जिसके आधार पर उन्हें विमेंस चैंपियन बनाया गया। लेखक: फिलिपा मैरी; अनुवादक: अमित शुक्ला